कोंडागांव

/गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

 कोण्डागांव पुलिस ने अपहृता नाबालिक बालिका को अपहरण़ करने वाले आरोपी अजय ठाकुर को किया गिरफ्तार।
 गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

जिला कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है की महिला संबंधित अपराध में आरोपीगणो के तत्काल गिरफ्तार किया जाए, इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने, नाबालिक महिला को बहला फुसलाकर अपहरण़ करने वाले आरोपी अजय ठाकुर को दिनांक 16.06.2024 को गिरफ्तार किया है।
मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 01.02.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कही ले गया है कि रिपोर्ट पर गुम इन्सान क्रमांक 14/2024 एवं अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलास किया जा रहा था, इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ की अजय ठाकुर के द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर इन्दौर लेकर गया है, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना कोंडागांव पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर इंदौर टीम रवाना किया गया, जहा पुलिस टीम के द्वारा इन्द्रौर पहुचकर आरोपी अजय ठाकुर पिता कलीराम ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी जाति बुनकर निवासी नांदियाखेड़ा तहसील फरसुद जिला खण्डवा (मध्यप्रदेश) के कब्जे से पीड़िता अपहृता नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। आरोपी को दिंनाक 16.06.2024 के 11/30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक नवल कोडोपी , स.उ.नि. अनीता मेश्राम, म.आर. 3011 प्रेमबती नेताम, आरक्षक मनोज पोयाम (सायबर सेल कोण्डागॉव) का विशेष योगदान रहा।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *