
*बेलगहना भाजपा कार्यकर्ताओं ने चरण दास महंत के अभद्र टिप्पणी पुतला दहन का निर्णय लिया*
*: ग्लोबल न्यूज राकेश पांडे की रिपोर्ट बेलगहना **आज दिनांक 4/4/24को बेलगहना मंडल के बेलगहना सक्ती केंद्र में बैठक हुई सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी के चरण दास महंत के गंदे कथन की प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के बारे में की मोदी जी को डंडे से मारे सिर फोड़ ने वाला सांसद बनाए इस पर सभी कार्यकर्ता ने चरण दास का पुतला जलाने की बात कही और चर्चा के दौरान ही ये बात भी कही गई की 6 अप्रैल को बीजेपी की स्थापना की 45 वा वर्ष गांठ पर सभी बूथों पर सभी वरिष्ठ और छोटे कार्यकर्ता के साथ कमल छाप का झंडा फहराने की बात कही बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप वरिष्ठ कार्यकर्ता नर्वदेश्वर पांडेय, तुलसी खुसरो, जीएन निषाद, अजय पटेल,निशांत सोनी, राकेश पांडेय, हितेश अग्रवाल, राम प्रताप, राकेश रजक, धनी राम, जय प्रकाश, लखन दास, रावेंद्र सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे
