*कलेक्टर दुदावत ने समय-सीमा बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*कलेक्टर दुदावत ने समय-सीमा बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा*
*आवेदनों के निराकरण ढिलाई दिखाने पर सीएसईबी के ईई को नोटिस*
*कोंडागांव, 30 जुलाई 2024/* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पोर्टल, मावा कोंडानार, ग्रामीण सचिवालय तथा जनससमया निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों की आवेदनवार समीक्षा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आवेदनों के निराकरण में रुचि नहीं दिखाए जाने पर विभाग के कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु भू-अर्जन के प्रकरणों में राषि का भुगतान शीघ्रता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा की और कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने बड़े डोंगर में स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्यार्दश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ण कार्यों को हस्तांरण की कार्यवाही भी शीघ्रता से सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित जलस्त्रोंतो के निकट जल संरक्षण हेतु अधोसंरचना निर्माण के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टों के नामांतरण, बंटवारा आदि प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र हेतु प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ई-श्रमिक कार्ड धारी सभी हितग्राहियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु हितग्राहियों की पहचान सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सभी बच्चों को गर्म भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी निर्देशित किया। उन्होंने इस दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की और सभी प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में केशकाल वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन, कोंडागांव वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
