
बिलासपुर
*बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर ने कार्य के प्रति लापरवाही के चलते किया चौहान को सस्पेंड*
बिलासपुर ब्यूरो@
*निरीक्षण में पहुंचे नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत को मिली गंदगी पर इंस्पेक्टर चौहान को सस्पेंड किया*
जॉन क्रमांक 1 के सेनेटरी सीनियर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जॉन क्रमांक एक में जगह-जगह गंदगी मिली चौहान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था उनका जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने के कारण सस्पेंड किया गया कमिश्नर ने कहा कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिएजोन कमिश्नर ओं को भी सुबह अपने-अपने जोन में मांनिटरिग करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत केंद्र की टीम कभी भी सफाई का निरीक्षण करने बिलासपुर शहर पहुंच सकती है निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है! अधिकारी हो तो ऐसा त्वरित कार्यवाही करने वाला इससे काम में सजगता आएगी
