
वन विभाग का मामला शिव तराई भालू की संदिग्ध मौत होने के बाद राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रआदिवासियों के साथ वन विभाग के अधिकारी एवं बीट गाड के द्वारा रातभर मारपीट की गई इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की गुहार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से
करगी रोड कोटा राष्ट्र पति के दत्तक पुत्र के नाम से जाने वाले एटीआर से लगे जंगल में निवास करने वाले करका ग्राम पंचायत के बैगा आदिवासियों पर लूमन सिंह बैगा उम्र 35 पिता अधियार सिंह ,राम सिंह बैगा 27 इतवार सिंग , वीर सिंग बैगा 35 नकटा बांधा करका ग्राम पंचायत के निवासी वन विकास निगम वा ए टी आर के सुरेन्द् कुमार नवरंगे ,अरुण सिंग वा अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने का आरोप बैगा आदिवासियो ने लगाया है l विदित हों की ए टी आर के जंगल में भालू मृत पाया गया था जिसकी जांच हेतु पूछने हेतु बुलाया गया था l बैगा आदिवासियों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. वन विभाग के अधिकारियों पर आदिवासियों से मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित बैगाओं ने दोषि पर कार्रवाई और मामले के जांच की मांग की है. वहीं बैगा आदिवासियों बैगाओं को न्याय दिलाने की बात कर रहे है l ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने निंदा की हैं दोषियो के ऊपर कार्यवाही की मांग प्रसाशन से की हैं l
बहुत्यात कि संख्या में वनवासी जनजाति के लोगों ने वन ऑफिसर के प्रति आक्रोशित जनजाति के लोगों ने वन विभाग के कर्मियों पर आरोप लगाते हुए रेंजर के साथ-साथ कई वन कर्मियों और अधिकारियों के द्वारा पिटाई कर दी. जनजाति लोगों के आक्रोश को देखकर वन कर्मी, घटना की सूचना पुलिस के पास रिपोर्ट करने की बात कही है ही मौके पर पहुंच गई. .घायल ने बताया कि अधिकारी मौजुदगी में के मौजूदगी में उन लोगों की पिटाई हुई है, लेकिन किसी ने उन लोगों को नहीं बचाया. वहीं, आक्रोशित लोगों को देर रात तक भैसा झार नर्सरी में ले जाकर मार पीट किए पूरे प्रकरण की जांच हो वहीं, मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए हैं l डॉक्टर निखलेश गुप्ता खंड चिकित्सा आधिकारी ने बताया कि इलाज किया गया है चोट है जांच की जा रही हैं l वैभव साहू प्रोजेक्ट रेंज ऑफिसर वन विकास निगम ने बताया की हम लोगों के द्वारा मारपीट नहीं की गई है l कुलेस्वर सिंह भानु सरपंच प्रतिनिधि करका ने बताया मेरे सुपुर्द बैगाओ को किए है वन विकास वाले मार पीट किए हैं l थाने में रिपोर्ट हुई है l हितेंद्र दीवान बीट गार्ड कहना है कि आदिवासियों से हमारी कोई मारपीट नहीं हुई है पूछने के लिए रेंजर साहब ने बुलाया था
हितेंद्र दीवान

