अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत *

//धार्मिक समाचार//

**अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट**नर्मदा घाट पर हुई महाआरती , शामिल हुए संत , भक्त , श्रद्धालुजन

भागवत कथा की भक्ति रस और नर्मदा क्षेत्र की झमाझम बारिश का भरपूर आनंद एक साथ प्राप्त हो रहा ।अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पावन पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित शांति कुटी आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आज तीसरा दिवस है । कथा ब्यास आचार्य श्री कृष्णकांत शर्मा जी द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा । गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व के पूर्व कथा का श्रवण शांति कुटी आश्रम में पधारे भक्तगण , संत और नगरवासी विराट कथा सत्संग हाल में भागवत के रसपान का लाभ प्राप्त कर रहे । अमरकंटक में लगभग सप्ताह भर से आषाढ़ मास के पावन अवसर पर बारिश क्षेत्र में अपना खूब आनंद वर्षा कर रही है । शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने कहा कि अमरकंटक में ज्यादा बारिश की वजह से नगर के ज्यादा भक्तों को कथा स्थल तक पहुंचने में दिक्कत पैदा हो रही है । लेकिन जो भक्तगण अन्यत्र जगह से आश्रम में पधारे हुए हैं उनको कथा का रस और वर्षा दोनों का आनंद खूब प्राप्त हो रहा है ।
एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए।
भागवत कथा मध्य ब्यास जी ने बताया कि एकादशी का व्रत सभी वैष्णव को करना चाहिए । अन्न ग्रहण करना और कराना पाप है ।
वैष्णव जनों को 64 निष्ठाओं में से तीन की करनी चाहिए । पहला नाम निष्ठा , द्वितीय एकादशी निष्ठा और तृतीय तुलसी निष्ठा ।  एकादशी व्रत जाने अनजाने में भी व्रत पूर्ण हो जाने पर पूर्ण माना जाता है । ब्यास जी यह बोले कि किसी भी संतो के पास बैठने से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होनी चाहिए , उनके पास अपने आप मिल जाता है ,  जैसे एसी पास बैठने से ठंडी हवा प्राप्त हो जाती है मांगना नहीं पड़ता ।नर्मदा तट रामघाट में हुई महाआरती आज संध्या समय भागवत कथा बाद नर्मदा जी के तट रामघाट पर नर्मदा जी की महाआरती की गई । आज की आरती मुख्य रूप से सुरेश/संगीता पांडे जांजगीर चांपा और मीनू/सर्वेंद्र रस्तोगी मेरठ वालो की तरफ से महाआरती के यजमान रहे और स्वामी जी की उपस्थिति में आयोजन कर महाआरती की गई तथा प्रसाद बांटा गया । स्वामी रामभूषण दास जी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*