अमरकंटक ग्लोबल न्यूज

*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट****7 जुलाई सोमवार से 13 जुलाई रविवार तक शिव पुराण की कथा का भाव आयोजन श्री बापू के मुखारविंद से***मैकल चोटी पर शिव महापुराण की कथा बाबू जी के श्रीमुख से श्रवण कीजिए अमृतरस ।

कथा स्थल से नर्मदा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाल कर 7 दिनी गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू ।

अमरकंटक संत मंडल   दीप प्रज्वलित बाद कथा की हुई शुरुआत,आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण । 
 अमरकंटक –  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा बिलासपुर के तत्वाधान में 7 जुलाई 2025 दिन सोमवार आषाढ़ शुक्ल द्वादशी अनुराधा नक्षत्र से 13 जुलाई 2025 दिन रविवार श्रावण मास कृष्ण पक्ष तृतीया श्रावण नक्षत्र सात दिवसीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य विशाल आयोजन का आज शुभारंभ अमरकंटक के हेली पैड ग्राउंड सर्किट हाऊस पास मैदान में बने विशाल पंडाल के कथा मंडप से सुबह लगभग ग्यारह बजे ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा पैदल मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच कथा के यजमान किरण किशोर तिवारी मस्तूरी छत्तीसगढ़ द्वारा पूजन किया गया । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी ने नर्मदा उद्गम स्थल पर विधि विधान विस्तार पूर्वक शिव पुराण पुराण का पूजन ,  संकल्प के बाद कलश पूजन कराकर नर्मदा जल भर सभी कन्याएं और  महिलाओं ने कलश लेकर , यजमान ,भक्तों , श्रद्धालुओं सहित यात्रा वापस कथा स्थल पहुंच कलश स्थापना किया गया ।


परम पूज्य राष्ट्रीय संत  चिन्मयानंद बाबू  ने नर्मदा मंदिर पहुंच उद्गम स्थल दर्शन , पूजन बाद मां नर्मदा मंदिर दर्शन कर सभी के साथ मंदिर मुख्य गेट से संत बाबू जी भव्य रथ पर सवार होकर कलश यात्रा संग कथा स्थल की ओर चले । आतिश बाजी , ढोल नगाड़ों की ध्वनि मध्य ब्यास पीठ स्थल पहुंचे ।
सायं लगभग 4.30 बजे बापू जी की उपस्थिति में अमरकंटक संत मंडल पहुंच संतों की उपस्थिति में शिव महापुराण की भव्य आरती सभी एक के बाद एक ने किया ।
अमरकंटक संत मंडल संरक्षण स्वामी नर्मदानंद जी महाराज गीता स्वाध्याय मंदिर , अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम , सचिव स्वामी श्री लवलीन जी महाराज परमहंस धारकुंडी आश्रम , स्वामी अखिलेश्वर दास जी महाराज कामद गिरी सेवा आश्रम , झूलेलाल मंदिर के स्वामी आजाद जी , शांति कुटी से स्वामी रामानुज दास , स्वामी नीलम महाराज जमुनादादर , रुद्रागंगा से संत सुबोधपुरी जी ,  नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी और पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी , पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि संत , भक्त , नगर के श्रद्धालुओं आदि  की भारी उपस्थिति बीच कथा का शुभारंभ हुआ ।
स्वामी रामभूषण दास जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मैकल पर्वत पर भोलेनाथ जी की शिव कथा महापुराण यहां प्रारंभ हुआ है जो लगभग एक सप्ताह तक चलेगा । यह बढ़ा ही पावन अवसर है । भोले नाथ सभी पर अपनी कृपा का खूब अमृत रस बरसाएं ।
स्वामी नर्मदानंद जी महाराज जी ने बोले कि शंकर जी की कृपा ही है जो शिवपुराण कथा यहां हो रही है । पंडित कामता प्रसाद एवं पंडित उमेश द्विवेदी जी ने नर्मदा जी की महिमा का उल्लेख करते हुए व्यासपीठ से शिवमहापुराण का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त हो । यह कथा आस्था चैनल पर और बाबू जी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है ।
गुरु पूर्णिमा के दिवस  सदगुरुदेव भगवान की चरण पादुका पूजन एवं शिव महापुराण कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन संपन्न होगा । विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वार उत्तराखंड एवं शाखा बिलासपुर से आवश्यक जानकारी लेकर संपर्क स्थापित कर सकते हैं । बताया गया है कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन शुभ अवसर पर परम पूज्य संत सदगुरु देव भगवान स्वामी चिन्मयानंद बापू के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , दिल्ली ,  उत्तराखंड से भारी संख्या में भक्त , श्रद्धालु , उनके परम शिष्य आदि शामिल है ।

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*