
*गोण्डाहुर मज़दूर का भुगतान ना करने के मामले में लेबर ठेकेदार ने किया थाने मे किया शिकायत*

:बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट:
//पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़//
अपना पूरा सेंटरिंग ले गये ठेकेदार एवं अधूरा भवन बना बंज़र बीते दिन सरपंच सचिव द्वारा लेबर ठेकेदार को लेबर भुगतान का पैसा आवंटन के बाद भी ना दिए जाने की शिकायत जन चौपाल में करने के बाद थाना गोण्डाहुर में किये जहां थाना प्रभारी कवर ने दोनी पक्षकों को बुलाकर दोनों का पक्ष सुने और आपसी लेन देन का मामला पाए जाने पर लेबर ठेकेदार को न्यायालय के शरण में जाने का सुझाव दिए,
वही ठेकेदार द्वारा गोण्डाहुर सामुदायिक भवन, सामुदायिक स्वचालय, और मुक्ति धाम में लगे अपने ज्यादातर सेंटरिंग सामान को किराये के गाड़ी से अन्यत्र जगह ले जाया गया अब तीनो अधूरे निर्माण भवन वीरान हवेली सी दिखाई दे रही है
सेंटरिंग सामान को डरा धमकाकर जबरदस्ती 6 माह तक रखकर लाखो के सामान का नुकसान करने वाले ग्रामीण पंचानन से नुकसान का भरपाई करवाने किया आबेदन
ज़्यात हो की पिछले 6 माह पूर्व सचिव द्वारा ठेकेदार को समय सीमा पर पैसा उपलब्ध ना करा पाने के चलते काम बंद करना पड़ा परन्तु जब लाखो के सेंटरिंग को नस्ट होता देखा ठेकेदार ने मिस्त्री को सेंटरिंग खोलकर अन्य स्थान पे काम में लगाने भेजा गया तब हरिचंद मंदिर समिति सदस्य पंचानन द्वारा कुछ लोगो को लाकर मिस्त्री को वहा से धमकाकर भगाया गया और ठेकेदार को फोन से बोला गया की तेरा सेंटरिंग सड़ जाये गल जाये उससे हमें मतलव नहीं तु काम पूरा कर फिर अपना सामान छूना, जिसके बाद ठेकेदार ने अपने मिस्त्री लोगो को बापस बुला लिया, अब जब ठेकेदार का लाखो का नया सेंटरिंग खराब हो गया है और किसी दूसरे काम पे भी लगाने नहीं दिए तो उस नुकसान का भरपाई पंचानन ही करें।

