करगी रोड कोटा

*कोटा क्षेत्र में खनिज विभाग के अधिकारीयों की दहशत अधिकार कर्मचारी की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल*



ग्रामीण युवक से मारपीट के लगे आरोप ,, विडियो हुआ वायरल खनिज विभाग के कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है आज तक ना तो अधिकारी एवं कर्मचारियों को हटाया गया लंबे समय से जमे हुए हैं बिलासपुर में


*कोटा ग्लोबल न्यूज़* बिलासपुर – क्षेत्र में इन दिनों खनिज विभाग की दहशत सर चढ़ कर बोल रही है खनिज विभाग की कई कार्यवाही पर सवाल भी उठ रहे है l तो वहीं छोटी मछली और मगरमच्छ वाली बातें भी आम हो गई है l

ट्रेक्टर वालों का आरोप है कि बाहरी लोग
कोटा ब्लाक से बडे़ स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, और भी कई दुरस्थ इलाकों तक कर रहे है जो स्थानीय पुलिस, स्थानीय प्रशासन, और खनिज विभाग के संरक्षण प्राप्त कर कर रहे है उन पर कार्यवाही जल्दी से नही होती और ट्रेक्टर वालों को पकड़कर खाना पूर्ती की जा रही है l

सिलदहा पंचायत के ग्रामीण युवक से मारपीट के मामले में – मिली जानकारी के अनुसार कल शाम चार बजे के करीब खनिज का अमला सिलदहा रेत घाट पहुंचा था जहां रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों और खिनज विभाग के बिच अवैध उत्खनन और अवैध उगाही को लेकर बातचीत बढ़ गई थी l विभाग के एक कर्मचारी नें लारीपारा के नितेश साहू का मोबाईल लूटकर उसके गाल में एक झापड़ रसीद कर दिया जिससे पीडि़त और ग्रामीण दोनों दहशत में आ गये थे l

पीड़ित नितेश साहू नें बताया कि मै
होटल में बैठकर नास्ता कर रहा था तभी खनिज विभाग के दो लोग अंदर आए और रेत घाट में बैठे रहते हो ट्रेक्टर वालों को बताते हो जानकारी देते हो कहते हुए गाली गलौज करने लगे और एक नें मेरे साथ मारपीट किए हैl तो वहीं बाहर आया हू तो मोबाईल लूट लिए फिर से एक झापड़ मारे है जो कैमरे में दिख रहा है ये लोग सिगरेट और शराब भी पीए हुए थेl इसी तरह चार दिन पहले भी मैं नदी गया था फ्रेस होने तो ये लोग शाम के वहां पहुंचे थे मेरा मोबाईल लूटकर दो झापड़ मारे थे l डेली सुबह शाम आते है ट्रेक्टर पकड़कर पैसा वसूलते है जो नही देता तो कार्यवाही कर देते है l

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*