
*धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा रक्त दान अपनी मांगो को लेकर दिया*

**बिल्हा ग्लोबल न्यूज़ योगेश शर्मा की रिपोर्ट* आज छ. ग. समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर आपरेटर संघ द्वारा अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर 19 वां दिन अनिश्चित कालीन आंदोलन में बैठे है जो कि आज संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिस तरह नेताजी सुभास चंद्र बोस का नारा था, की *तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा* उसी तर्ज में हमारे धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा छ ग शासन को रक्तदान महादान अभियान के तहत धरना स्थल तुता में 83 आपरेटरों द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें अपने 2 सूत्रीय मांग को पूर्ण करने निवेदन किया गया है और कहाँ गया है की हम रक्तदान करते है आप हमारा विभाग तय कीजिये और 27℅ वेतन वृद्धि करें,
इस तारतम्य में संगठन द्वारा सफल आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे, प्रदेश सचिव मोहन डहरिया, मेडिया प्रभारी संदीप यादव, विवेक शर्मा,दुलार साहू, महेंद्र साहू, प्रमिला मानिकपुरी, सना अली , अंजनी यादव,आदि सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, व आपरेटर उपस्थित रहे।
