
*एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के आव्हान पर समस्त नगरीय निकायो मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*
कोण्डागांव:-आज दिनांक 29.07.2024 को नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश सोनी जी के आव्हान पर प्रदेश के समस्त नगरीय निकायो में एक दिवसीय हड़ताल की गई, जिसमे निकाय के कर्मचारियों ने प्रमुख रूप से केवल दो मांगे रखी है
1. शासकीय कर्मचारियों की भांति नगरीय निकायो के कर्मचारियों को प्रत्येक माह समय पर वेतन उपलब्ध कराना।
2. अन्य शासकीय विभागों की भांति नगरीय निकायो में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करना।
चूकि समय पर वेतन न मिलने से नगरीय निकायो के अधिकारी/कर्मचारी बुजुर्गो की दवाई, बच्चो की पढ़ाई, घर का राशन जैसे मूलभूत दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ होते है इन दायित्वों को निभाने के लिए उन्हें बैंक या संस्थाओं से ऋण लेना पड़ता है जो कि उचित नहीं है, जिला कोंडागांव के तीनो नगरीय निकायों केशकाल, फरसगांव और कोंडागांव के अधिकारी/कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल में भाग लेकर शासन के समक्ष नियमित रूप से वेतन की व्यवस्था करने और अन्य विभागों की भांति नगरीय निकायों में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए मांग रखी। इस दौरान जिला कोंडागांव नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू, जिला सचिव राजीव बिछिया, जिला महामंत्री आनंद देवांगन, जिला संरक्षक संजय कोर्राम, जिला सह संरक्षक गिरिजा शंकर परते, जिला कोषाध्यक्ष मीना टंडिया, संघ के सदस्य देवेन्द्र सिंह सिंदार सचिन नाग विभा राजपूत दिलेश्वरी मरकाम जितेंद्र दास नाग देवाराम दुग्गा हरिकृतन मालती दीपिका जगदीश संजय कोर्राम मयंक बसंतवानी प्रेमलता, मधुसूदन, नीलेश कुलदीप, रमेश देवगन संतोष साहू, मंगलराम भारती, रत्ना बाई आदि उपस्थित थे।

