अमरकंटक

*महिलाओं ने पुत्र प्राप्ति और उनके सुख शांति हेतु की आराधना *


**अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़** – श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के अलावा प्रदेश व देश के अनेक जगहों पर आज संतान सांते के लिए महिलाए उपवास रहकर दिन में विधि विधान से भगवान शिव की आराधना , पूजन करती है ।
धार्मिक मान्यतानुसार महिलाए संतान सप्तमी के दिन संतान प्राप्ति और उनके सुख शांति , स्वास्थ , बुद्धि एवम उनके लंबे जीवन के लिए व्रत करती है ।
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है । पंडित वंदे महाराज ने बताया की कैलेंडर में आज तिथि षष्ठी दिख रही पर सुबह के ९.४६ के बाद सप्तमी तिथि लग जाने के कारण आज ही संतान सांते मनाया जा रहा । सप्तमी तिथि भगवान सूर्य को समर्पित है । इस दिन भगवान सूर्य और लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है । शिव पार्वती की प्रतिमा को सामने चौकी पर रखकर उनकी पूजा की जाती है । पूजन में नारियल , सुपाड़ी , धूप दीप , फल फूल इत्यादि वस्तुएं रख अर्पित करे । भगवान शिव को कलावा चढ़ाती है फिर अपने पुत्रों की कलाई में बांध देती है ताकि भगवान उनकी लंबी आयु के साथ ही साथ उनकी रक्षा भी करे । यह व्रत दोपहर तक कर लेना चाहिए ।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*