
*जर्जर सड़क के लिए सौंपा ज्ञापन*
*पखांजूर से महाराष्ट्र सीमा तक की सड़क हुई जर्जर मरम्मत कार्य के लिए सौपा ज्ञापन*
/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
*ग्रामीणों ने कहा एक सप्ताह के भीतर मरम्मत पूर्ण हो नही तो होगा उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्का जाम*
पखांजुर (ग्लोबल न्यूज़)
*पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपा*
*पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में मायापुर pv 18 क्षेत्र के लोगो ने जर्जर सड़क मरम्मत को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपा पखांजूर पुराना बाजार चौक से मायापुर होते हुए महाराष्ट्र सीमा तक की सड़क हुई अति जर्जर ग्रामीणों ने कहा 4 साल से मरम्मत के लिए आवाज उठा रहे हैं अब उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे*
*ज्ञात हो की पखांजूर पुराना बाजार चौक से मायापुर pv 18 तक जहा महाराष्ट्र सीमा लगी हुई हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी जो की सड़क बनने के बाद संबंधित विभाग द्वारा किसी प्रकार की देख रेख नही किया गया जिसके चलते सड़क बहुत ज्यादा जर्जर हालत हो गई हैं*
*ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र वासियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहा कि पखांजूर से महाराष्ट्र सीमा तक मायापुर जाने वाली सड़क जहां से स्कूल बच्चे रोज साइकिल से आना जाना कर पखांजूर विद्यालय और महाविद्यालय आते हैं पखांजूर से मायापुर तक के कई ग्राम के नागरिकों का एक मात्र सड़क तहसील और अस्पताल को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क जहा से मोटरसाइकल से लेकर बड़ी बड़ी वाहन चलती हैं एक मात्र सड़क की स्तिथि बहुत जर्जर हैं जिससे गाड़ी के पहिए थक कर रुक जाते है सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चे और मरीजों को लाने ले जाने के समय होता हैं जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार आवाज उठाया गया लेकिन संबंधित विभाग सोए हुए हैं इसके लिए हमने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपा हैं अगर एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य नही होता तो सभी शेत्रवासी उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्का जाम करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी इस ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भोजराज नाग,भाजपा जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य राधे लाल नाग, जनपद उपाध्यक्ष किशोर मंडल नृपेंद्र हलधर, पुलटू कुंडू कार्तिक विश्वास,चितरंजन मंडल,दिनेश नाथ,गणेश दास,तपन पोद्दार,कृष्णकांत चौधरी , गोविंद देवनाथ,वासुदेव विश्वाश,अमल मंडल विश्वजीत हलधर,चिंटू देवनाथ असित मंडल,सांसद प्रतिनिधि गणेश साह ,प्रसंजित सरकार ,राजा शील ,निताई माली,रसोमय विश्वास सहित भारी संख्या में ग्राम मायापुर क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए*

