
*बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बनाये जाने के लिए शिवबालक कौशिक ने जमा किया आवेदन।

*सकरी संवाददाता की रिपोर्ट*
बिलासपुर।-जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर एवं पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तखतपुर शिवबालक कौशिक ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट की दावेदारी करते हुए आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन ब्लाक अध्यक्ष के कार्यालय में अपने सहयोगियों सहित पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 22 अगस्त तक दावेदारो के अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्षों को आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश है। कई वर्षो से जनसेवा करते हुए आज शिवबालक कौशिक ने अपने सहयोगी साथियों सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर शहर अध्यक्ष बिहारी देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष सुनील शुक्ला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सकरी के अध्यक्ष राजू साहू एवं प्रभारी त्रिभुवन साहू को तखतपुर विधानसभा मे पार्टी की टिकट हेतु अपना दावा प्रस्तुत किया है। ज्ञात हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में शिवबालक तखतपुर विधानसभा के प्रबल दावेदार थे। तखतपुर विधानसभा पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है। चूंकि शिवबालक, कौशिक समाज से आते हैं इसलिए 2023 के चुनाव में तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार हैं।
इस अवसर पर किसान नेता शिवबालक कौशिक ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे तखतपुर विधानसभा सहित जिले के सभी 06 सीटों पर विजय हासिल करते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
दरअसल 2023 विधानसभा चुनाव के इच्छुक दावेदार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी आवेदन पत्र भरकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में 17 अगस्त से 22 अगस्त तक जमा करने के निर्देश दिया गया था, जिस पर आज सकरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत अब तक 14 दावेदारों ने आवेदन फॉर्म भर कर जमा किया है।

