
*बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ शिक्षा अधिकारी बेखबर *
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल बेहाल स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोडेकुसे में एक भी शिक्षक नहीं–भगवान भरोसे स्कूल
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//कांग्रेस सरकार जिस तरह से स्वामी आत्मानंद विद्यालय का प्रचार प्रसार जोरो से पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है लेकिन इसकी देखरेख करने वाला कोई भी नेता एवं अधिकारी नहीं है। इसी कड़ी में पंखाजुर के कोड़ेकुसे विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं
स्वामी आत्मानंद स्कूल कोड़ेकुर्से में इंग्लिश मीडियम के एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं होने से क्षेत्र के पालको एवं विद्यार्थियों की चिंता बढ़ रही है शिक्षा सत्र चलते चलते लगभग डेढ़ से दो महीने बीतने को है और इंग्लिश मीडियम के नाम पर एक भी शिक्षक नहीं है जिससे इंग्लिश मीडियम के छात्र लगातार स्कूल पहुंचकर अपनी समय ही व्यर्थ कर वापस जा रहे हैं, अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है शिक्षा सत्र समाप्त होने के बाद शिक्षकों की भर्ती होने से छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी ही छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता भी निश्चित रूप से खराब होगी और क्षेत्र के लोगों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रति भरोसा भी खत्म होने लगेगा क्षेत्र के पालको ने मांग की है कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जल्द ही शिक्षक भेजे जाएं नहीं तो क्षेत्र के पालकों को मजबूरन धरना प्रर्दशन को बाध्य होंगे,यदि भर्ती नहीं होती है तो क्षेत्र के पालकों का सरकार के प्रति भरोसा टूट जाएगा उक्त मांगों में पालक दशरथ उईके भेषज बढ़ाई ,कलेश्वर कश्यप, निर्धन सहारे, छन्नू एवं अन्य माला पुणे शिक्षक व्यवस्था करने की मांग की है।
