कोंडागांव

*मंत्री श्री मरकाम ने कमेला, बड़ेकनेरा एवं धनपुर में 86 वनाधिकार पत्रों का किया वितरण*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*


*बफना, खड़का, धनपुर, बड़ेकनेरा, कमेला में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण*
*बफना में 45 स्कूली छात्राओं को किया निःशुल्क साइकिल का वितरण*

*कोण्डागांव, 06 सितम्बर 2023/* बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति एवं अल्प संख्यक विकास मंत्री तथा स्थानीय विधायक मोहन मरकाम द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। जहां सर्वप्रथम वे ग्राम पंचायत कमेला पहुंचे यहां के स्थानीय 27 ग्रामीणों को उन्होंने वनाधिकार पत्रों का वितरण किया। वहीं ग्राम पंचायत बडेकनेरा पहुंच उन्होंने 34 ग्रामीणों को वनाधिकार पत्र का वितरण करते हुए गांव में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत बफना में सीसी सड़क कार्य का लोकार्पण करने के साथ शासकीय हाई स्कूल बफना में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 45 स्कूली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत खड़का में पहुंच उन्होंने सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया तथा ग्राम पंचायत सिंगनपुर में पुलिया निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया।
ग्राम पंचायत धनपुर में उन्होंने पंचायत भवन निर्माण, पुलिया निर्माण, बाउण्ड्री वाल निर्माण, देवगुड़ी भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया तथा यहां के 25 ग्रामीणों को वनाधिकार पत्र का भी वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उप अध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, शाकंबरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, नायब तहसीलदार स्वाती नेताम सहित गांव के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Latest news
*केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री  तोखन साहू  ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*