
*छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार के द्वारा टॉपर बच्चों की हवाई यात्रा आज*

आज छत्तीसगढ़ के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कराई जाएगी जो बच्चे 12वीं 10वीं परीक्षा 2023 के 87 टॉपर बच्चों को 10 जून को हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कराई जाएगी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं के 48 बच्चे और 12वीं के 30 टॉपर समेत विशेष पिछड़ी जनजाति से विभिन्न विषयों में प्रथम आने वाले 9 अन्य मेधावी छात्र भी शामिल होंगे बच्चों की सुखद हवाई यात्रा हेलीकॉप्टर द्वारा 15 बार उड़ान भरेगा सुबह 8:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से सफर शुरू होगा बच्चों का दोपहर बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निवास में इन होनहार बच्चों को स्वामी आत्मानंद छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़ लाख, डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का सम्मान करेंगे सीएम भूपेश बघेल जिनसे बच्चों का हौसला बुलंद होगा । स्कूल के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार ने जिस तरह से जो वादा किया था वह वादा आज पूरा किए माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया। कि टापरो को एक दिन पहले शुक्रवार को रायपुर बुला लिया गया था और विमानन सचिव नीलम एन,एका ने बताया कि बच्चों को शहर सैर के लिए वहां पर राज्य शासन ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा चुकी है मुख्यमंत्री हो तो ऐसा।