पंखाजूर

“आमाबेड़ा में स्वामी आत्मानंद स्कूल का हुआ शुभारंभ”

*आमाबेड़ा में स्वामी आत्मानंद स्कूल का हुआ शुभारंभ, विधायक नाग और विकास उपाध्याय ने किया उद्घाटन :-*

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
*पंखाजुर ग्लोबल न्यूज़*
⭕ *स्कूल के शुभारंभ के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों को तिलक लगाकर दिए गए पुस्तके और यूनिफॉर्म*

⭕ *संग्राहकों को मिला तेंदूपत्ता के पारिश्रमिक की नगद राशि, विधायक ने किया 2 करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन के निर्देशानुसार 26 जून से पूरे प्रदेश में ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुल गए हैं। इस अवसर पर स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आमाबेड़ा में क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुई घोषणा के अनुरूप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन किया गया । स्कूल के उद्घाटन के साथ ही वहा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आत्मानंद स्कूल के शुभारंभ और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक नाग और विकास उपाध्याय के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गयी और पुस्तक एवं स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण कर स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्कूल के लैब, लाइब्रेरी, और कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से उनके प्रोजेक्ट और स्कूल व्यवस्थाओं पर चर्चा कर बच्चों का मत भी जाना । स्कूल के शुभारंभ और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक नाग ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बच्चों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने स्वामी आत्मानंद स्कूलों की शुरुआत की गई है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर अध्ययन कर पूरे प्रदेश में आमाबेड़ा का नाम रोशन करने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को आपसी समन्वय के साथ प्रयास करें।

इस दौरान बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि खूब मेहनत करें और अपनी और अपने जिले की पहचान बनाएं। अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक जीवन में बेहतर परिणाम और सफलता के लिए कई अवसर मिलते हैं। अपनी पढ़ाई को बेहतर कर इन अवसरों का लाभ लें| अपना प्रयास पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे तो परिणाम आपके पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा का अवसर मिले। आर्थिक समस्या से जूझ रहे होनहार बच्चों के प्रतिभा निखारने में बाधा न बने इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सर्वसुविधायुक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत की गई है। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

*तेंदूपत्ता संग्राहकों को विधायक नाग ने अपने हाथों से किया नगद भुगतान*

आत्मानंद स्कूल के उद्घाटन और शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के पश्चात विधायक अनूप नाग ने आमाबेड़ा में तेंदूपत्ता सत्र 2023 के संग्राहकों को पारिश्रमिक का नकद भुगतान स्वयं अपने हाथो से किया। ज्ञात हो विगत वर्षों में भी संग्राहकों की मांग पर विधायक नाग ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक का नगदीकरण कराया था जिससे क्षेत्र के हजारों संग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिला था।

क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग सहित संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आमाबेड़ा में स्वयं हितग्राहियों को उनके पारिश्रमिक का नगद भुगतान अपने हाथो से किया दोनों ने लघु वनोपज समिति आमाबेड़ा और उसेली के सैकड़ों तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से उनके पारिश्रमिक का कुल 2 करोड़ 72 लाख रुपये की नगद राशि का भुगतान किए। इस दौरान विधायक नाग ने पुनः वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के साथ इसकी रक्षा करने का भी संदेश दिया।

*संग्राहकों ने जताई अपनी खुशी, सीएम और विधायक का जताया आभार*

नकद राशि प्राप्त कर संग्राहकों ने जाहिर की खुशीः तेंदूपत्ता के संग्राहकों ने बताया की नगद राशि पाकर वे बेहद खुश है विधायक अनूप नाग ने कहा की नगद राशि के लिए पुरे अंतागढ़ विधानसभा के ग्रामीणों को बैंक से राशि लेने में कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ता था इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वनमंत्री मोहम्मद अकबर से नगदीकरण के लिए निवेदन किया था जहां उन्होंने संग्राहको की कठिनाइयों को समझा और नगदीकरण के लिए विभागीय आदेश पारित करवाया। जिसके परिणाम स्वरूप अब संग्राहकों को नगद राशि दी जा रही है। विधायक नाग के हाथो से नगद राशि प्राप्त कर हितग्राहियों ने विधायक नाग का आभार तो व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है ।

*इनकी रही मौजूदगी*

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पर्यटन मंडल सदस्य नरेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम, शेख शरीफ कुरेशी, गोलू नायक, सरपंच लोकेश बघेल, जगदेव नेगी, शशिकुमार राणा, विक्रम भंडारी, भवन नाग, सगनू टेकाम, रमेश टंडन, गणेश कांगे, इंदल बघेल, राजमन सलाम, विकेश सर्फे, सुपधर मंडावी, खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर, बीआरसी, फॉरेस्ट रेंजर यादव समेत शिक्षा एवं वन विभाग के कर्मचारी गण मौजूद थे ।

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*