
*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब भवन का किया उद्घाटन*
*गौरेला पेंड्रा मरवाही से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*
जीपीएमके पत्रकारों को दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार कॉलोनी का तोहफा
माधव राव सप्रे की मूर्ति का किया अनावरण
आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पहुंचे प्रदेश के मुखिया माधव राव सप्रे जी की जयंती पर पत्रकारों द्वारा धूमधाम से मनाई गई. वही इसी तरताम्य में जीपीएम प्रेस क्लब का भी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कर जीपीएम के पत्रकारों को सौपा गया एवं साथ में वचनालाय का भी उद्घाटन किया. माधव राव सप्रे जी ने सन 1900में छत्तीसगढ़ मित्र नाम से पहला पत्रिका प्रारम्भ किये थे ।उस समय पेंड्रा घनघोर जंगल की श्रेणी में आता था. महान तार्किक एवं जनता की आवाज को मुखर करने वाले सप्रे जी महान लेखक एवं साहित्यकार एवं सात्विक विचार धारा के प्रमुख थे। उन्हीं की यादगार में उनका नामकरण करते हुए प्रेस क्लब भवन बनाया गया।
