
*पर्यावरण को संरक्षित रखना है वेलकम सीईओ साजू त्रिलोचन*


*ग्लोबल न्यूज वेब कोटा * हरीश चौबे की रिपोर्ट**करगी रोड कोटा वेलकम डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड छेरकाबाधा प्लांट में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया हर साल पर्यावरण दिवस उक्त फैक्ट्री में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और हमें याद दिलाने के लिए हम प्रकृति से जुड़े हुए हैं ना की प्रकृति हमसे और समय रहते हम प्रकृति को बचाने के लिए पहल नहीं करेंगे तो इसका खामियाजा हमारे आने वाली पीढियां को भुगतना पड़ेगा इसी को ध्यान में रखते हुए वेलकम डिस्टलरी प्लांट के सीईओ के द्वारा पर्यावरण अधिकारियों के साथ मिलकर प्लांट के अंदर वृक्षारोपण किया गया एवं लोगों को शपथ दिलाई गई पेड़ लगाए जीवन बचाएं का नारा सीईओ साजू त्रिलोचन के द्वारा बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए हर साल वर्षा ऋतु में पेड़ पौधे लगाने का एवं उसकी देखभाल करने का ताकि आने वाले समय में इसका लाभ आने वाली पीढियां को मिलेगा उक्त कार्यक्रम में *अभिषेक वर्मा *का कहना है कि वृक्षों की कटाई से नुकसान हो रहा है एवं दिन प्रतिदिन हर साल तापमान बढ़ता चला जा रहा है इसलिए वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करें एवं आसपास अपने लोगों को भी प्रेरित करें वृक्ष लगाने के लिए उक्त वेलकम डिस्टलरी प्लांट के कार्यक्रम में उपस्थित रहे पर्यावरण अधिकारी बिंदेश्वरी चंद्राकर आदिती देवांगन एवं प्लांट के समस्त कर्मचारी एवं कोटा क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे , जावेद खान रामनारायण यादव जितेंद्र भास्कर उपस्थित थे ।

