
*Sir का पुरा कार्य करने का दबाव शिक्षक ने किया आत्महत्या*
**ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*SIR पूरा करने का दबाव, तंग होकर बिजुराम तुलावी सहायक शिक्षक ईरागांव ने किया आत्महत्या।*
कोंडागांव:- विकास खंड केशकाल के प्राथमिक शाला ईरागांव में पदस्थ स्व. बिजुराम तुलावी सहायक शिक्षक, उम्र 50 वर्ष ने 20/11/2025 गुरुवार को अपने किरायेदार के घर में लगी आम पेड़ में रात्रि करीब 10-12. बजे के समय मे फाँसी लगाकर आत्महत्या किया।
प्राप्त सूचना के आधार पर दिवंगत शिक्षक SIR के काम मे संलग्न रहे, शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद इन्हें जबरदस्ती यह काम दिया गया था। सुबह- शाम प्रत्येक घर जाकर डाकुमेंट जमा करने व ऑनलाइन के कार्य में लगे हुए थे, आत्महत्या करने के पूर्व इन्होंने SIR से संबंधित कार्य में लगे हुए थे, इनके पलँग में व टेबल मे SIR से संबंधित दस्तावेज बिखरा पाया गया था।
*गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन कोंडागांव के जिला अध्यक्ष नरसिंह मंडावी ने कहा कि “आत्महत्या करना गलत है।समस्या का समाधान के लिए अपने उच्च अधिकारियों को बात करनी चाहिए थी। लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाना और काम पूरा करने के लिए शारीरिक ,मानसिक प्रताड़ना करना भी अपराध है, जरूरत पड़ी तो जिम्मेदार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केशकाल पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का अपराध दर्ज कराया जाएगा । नोटिस व निलबंन का डर दिखाकर काम लिया जा रहा है, जो कि गलत है। परिवार को कफ़न-दफन के लिए शासन से प्राप्त राशि तुरंत मुहैया कराई जाये।*
*तत्काल चुनाव आयोग के कार्य मे सलग्न होने के कारण सम्मानजनक 50 लाख राशि प्रदाय किया जाए, 01 माह के अवधि में अनुकंपा का पद, योग्यता अनुसार स्वीकार करके परिवार को लाभ प्रदान किया जाये।*
