गौरेला पेंड्रा मरवाही

तालाब में डूबने से महिला की मौत

*पेंड्रा गौरेला मरवाही से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*
*पेंड्रा ग्लोबल न्यूज** बसंतपुर के नया तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गई है. ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि मृतक का नाम जानकुंवर सरगी हरी लाल की पत्नी थी तथा अपने पुत्रों के साथ बसंतपुर में ही रहती थी. दिनांक 11/9/2023 रात्रि नौ बजे सभी घर के लोग सोए हुए थे तभी अचानक जान कुंवर घर से उठकर रात को कहीं जा रही थी रास्ते में नया तालाब पड़ता है जिस में डूबने से उसकीगई मौत हो गयी. जान कुंवर की नाती के द्वारा चप्पल को तालाब के पास बाहर देखा गया जिसमें पता चला कि यह जानकुंवर महिला कीहै मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष रही
पेंड्रा पुलिस द्वारा मामले की जांच कर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को सौंप दी गई एवं तालाब में डूबने का कारण अज्ञात है।

Latest news