
*सरपंच के द्वारा बाहरी रेत के सौदागरों से सेटिंग करके रेत की कालाबाजारी*
*बेलगहना ग्लोबल न्यूज लाइव वेब राकेश पांडे की विशेष रिपोर्ट*सरपंच के द्वारा बाहरी रेत के सौदागरों से सेटिंग करके रेत की कालाबाजारी
ग्राम पंचायत करहीकछार जनपद पंचायत कोटा के नाम से स्वीकृत रेत खदान का संचालन सरपंच द्वारा खानिच विभाग के चहेते माफिया को सौप दिया गया है जिसमे खदान से खनिज विभाग द्वारा जारी नियम को ताक में रखकर बिना रॉयल्टी पर्ची के हो 300रुपए प्रति टैक्टर रेता और ऐसे ही बिना रॉयल्टी पर्ची के ही हजारों रुपए लेकर हाइवा से खुलेआम रेत निकाल कर प्रति दिन लाखो रुपए का खेल खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस वालो के द्वारा खेला जा रहा आवास के नाम पर करोड़ों का रेत नदी से निकल गया और अभी आवास बनना शुरू ही नही हुआ है
ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी लेने पर बताया कि रेत खदान के बारे में पंचायत को कोई जानकारी नहीं है क्योंकि रेत की रॉयल्टी पर्ची और खाता का संधारण नही किया जा रहा आवक जवाक का कोई हिसाब नही इस संबंध में सचिव के द्वारा 26/03/24 को माननीय कलेक्टर को लिखित में जानकारी दी जा चुकी है अभी वर्तमान में शक्ति बहरा ग्राम पंचायत से भी अवैध खनन सरपंच एवं सचिव की मिली भगत किया जा रहा है। वह रे प्रशासन तेरा खेल रेत के खेल में अरपा नदी जीवनदिनी की छाती को छलनी किया जा रहा है।

