भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*हमारा संकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में विकास शिवरतन शर्मा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****हमारा संकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और जनहित की योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है-शिवरतन शर्मा*

भाटापार 14 फरवरी/हमारा संकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और जनहित की योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। इसके प्रति विगत 01 वर्ष में भाजपा की रीति-नीति से आये परिवर्तन से जनता भलीभांति परिचित है।
उक्त बाते उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,, शिवरतन शर्मा ने भाटापारा विधानसभा,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-05 एवं 06 अंतर्गत ग्राम कड़ार, परसवानी, गोढ़ी (एस), सिगारपुर, सेम्हराडीह, बिटकुली, खैरा, मोपका एवं कोदवा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 05 से श्रीकांत जायसवाल (राजा), फावड़ा-बेलचा छाप एवं क्षेत्र क्रमांक 06 से हीरालाल ध्रुव, उगता सूरज छाप के पक्ष में जनसंपर्क व बैठक कर 17 फरवरी को होने वाले चुनाव में मुहर लगाकर जनसमर्थन देने की ग्रामवासियो से अपील करते हुए कही।
     शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियो से विगत 1 वर्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना, आवास योजना, 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, दो वर्ष का बकाया धान बोनस, भूमिहीन किसानों को 10000 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता जैसे जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा अधिकृत प्रत्याशीयों को वोट देकर इन विकास कार्यों को और गति देने के लिए ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार बनाने की बात कही।
      शिवरतन शर्मा ने आगे कहा की हमारा लक्ष्य ग्रामों का विकास और आप सभी की सुविधाओं के लिए निरन्तर प्रयास करना है। विगत 1 वर्षों में मोदी की गारंटी और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित की है। आने वाले समय में भी हमारा यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।
    उक्त अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, निपनिया मंडल अध्यक्ष मथुरा यदु सहित दोनों जिलापंचायत क्षेत्र प्रत्याशी एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे..

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *