करगी रोड कोटा

*गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व साईं मंदिर आश्रम में हुआ भंडारे का आयोजन*

करगी रोड संवाददाता की रिपोर्ट@साईं बाबा सेवा आश्रम में गुरूपूर्णिमा पर्व पर पूजा अर्चना हवन करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया उक्त साईं बाबा मंदिर का इतिहास इस प्रकार से है करगी रोड में सन 1972 से स्थापित श्री साईबाबा सेवा आश्रम हूबहू शिरडी धाम स्वरुप में स्थापित है गुरु पूर्णिमा के पर्व पर सुबह 5:00 बजे श्री साईनाथ महाराज की दूध दही शहद वह गंगाजल के साथ महा अभिषेक किया गया इससे पहले प्रातः साईं नाथ महाराज कि काकड़ आरती भक्तों के सानिध्य मे किया गया तत्पश्चात श्री साई 108 नामावली व श्री साई चरित्र शिव महापुराण का पाठ हवन श्री साईं भक्तों के कल्याण हेतु किया गया सुबह 10:00 बजे साईं भजनों में साईं के नाम पर जीवन निशार दे, साईं बाबा मेरी बिगड़ी बना दे, व सुंदर कांड का पाठ हुआ, भजनों का गायन साजापाली भजन मंडली द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था के संचालक कैलाश चंद्र गुप्ता ने साईं बाबा के जीवन चरित साईं सचरित्र का पाठ भक्तों को भजन गायन के माध्यम से सुनाया, भक्तों ने बाबा का जयघोष करते हुए साईं धुन में झूम उठे इसी बीच दोपहर 12:00 बजे साई जी को खीर पूरी खिचड़ी फल, मिष्ठान व पंचमेवा का भोग लगाकर साईं भंडारे का श्रीगणेश किया गया, हजारों की संख्या में बच्चे बड़े, व भक्तों ने बाबा के भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया! इस पर्व पर साई धाम के पुजारी ने बताया सत्य के कंनटकमय मार्ग में आपको गुरु के सिवाय और कोई मार्गदर्शन नहीं दे सकता है, इसी बीच गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण करते हुए बताया गया कि श्री साईं बाबा ने अपना पूरा जीवन गरीबों जरूरतमंदों की सेवा में गुजारा था शिरडी साईं के तर्ज पर यह धाम भी शिर्डी का स्वरूप ले रहा है दानदाताओं के द्वारा खंडोबा का मंदिर, द्वारकामाई, बाबा की चावड़ी, अब्दुल भाई का मजार, संकट मोचन हनुमान मंदिर, लेडी बाग उद्यान इत्यादि अनेक आकर्षक प्रतीकों का प्रयास जारी है जिसमें समाधि मंदिर के निर्माण हेतू साईं भक्तों से अनुरोध किया गया है, इस महापर्व को सफल बनाने के लिए सभी साईं भक्तों के सौजन्य से यह कार्यक्रम संपन हुआ यह जानकारी संस्था के सदस्य राम चंद्र गुप्ता ने दी,! साईं आश्रम का मुख्य आकर्षण,1972 से स्थापित बाबा की अखंड धोनी व ज्योत.हर गुरुवार को होने वाला साई भोज.श्रीराम नवमी महोत्सव पर विशाल भंडारा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है..श्री साईं बाबा पुण्यतिथि महोत्सव साईं बाबा की कृपा से उपरोक्त सभी पर्व में पूजा पाठ एवं अर्चना की जाती है।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*