करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सेजेस करगीकला विकास खंड कोटा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा*

*करगी कला ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर@*सेजेस करगीकला विकास खंड कोटा का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। अंग्रेजी माध्यम के12वी और 10 वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा एवम हिंदी माध्यम  के 10 वी और 12  वी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। सभी पलकों ने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।
जिसमें  कक्षा 12 वी कला संकाय से प्रथम स्थान पर कु ,बरखा रजक 89%रहा,द्वितीय स्थान राहुल साहू 82%,तृतीय स्थान सोनल सोनवानी81% ,श्रद्धा मिश्रा 80% रहा। विज्ञान संकाय से निखिल भार्गव 85% ,पूनम यादव 80% ,खुशबू साहू 75 % ,वाणिज्य संकाय से प्रथम स्थान नीलम राज 70 % राधिका 62% ,अर्जुन कुमार 62 % रहा।
अंग्रेजी माध्यम से 12 वी विज्ञान संकाय से सिमरन सोनी 65%, 10 वी में हिमांशू दिवाकर 79 %,लक्ष्य निर्मलकर 76% ,रोहनप्रीत साहू 74%,,,हिंदी माध्यम 10 वी जयंती साहू का 88% ,प्रतिज्ञा साहू 81% ,नीलम साहू 78 % परिणाम रहा।
विद्यालय के प्राचार्य  श्रीमती पार्वती चेलस के द्वारा सभी बच्चों को बधाई देते हुए प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 10 मई 2025 को नोडल अधिकारी एवम विद्यालय परिवार के समक्ष प्रतिभा शाली बच्चों को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया  ,,,,साथ मे विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को  प्रोत्साहित करते हुए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*