कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*


*साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप संचालित क्लिनिक में छापा मार कर किया सीलबंद*—-.

साल्हेवारा,, वनांचल की खबर..

बीते दिन अधिकारियों को शिकायत मिलने पर अधिकारीयो ने दो क्लिनिल को किया सिल बंद
साल्हेवारा से तीन किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत आमगांव में अवैध रुप संचालित कर रहे हैं. क्लिनिक मन्नू सागरे का जितना भी दवाई था सभी दवाई को जप्ती किया गया वा क्लीनिक को सील बंद किया गया .
वहां से आगे जाने पर कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत सरोधी आश्रित ग्राम राजाबर में एक डॉक्टर अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था अंजू का भी दवाई को जप्ती कर क्लीनिक को सील किया गया

*बता दे की वनांचल में झोला छाप डॉक्टरो की कमी नहीं है हर गांव में दो चार डॉक्टर मिलेंगे*

छुईखदान ब्लॉक चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर मनीष बघेल वा राजस्व अधिकारी एसडीएम मैडम रेणुका रात्रे वा पुलिस प्रशासन ने मिलकर अवैध रूप से क्लिनिक जो संचालित कर रहे हैं उनकी दवाइयां को जप्ती कर क्लिनिक को शिल बंद किया गया वा दवाइयो को साल्हेवारा थाना में रखा गया क्लिनिक सीलिंग के दौरान पटवारी राजेंद्र साहू व पुलिस साथी और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*