
*सिमगा थानेदार के द्वारा शराब दुकान के गूर्गो को गुंडागर्दी करने की खुली छूट*
*सिमगा ।*कृष्णा पांडे की रिपोर्ट+917354618666
*पत्रकारों पर हमला ,सख्त कार्रवाई की मांग*
*शराब की ओवर रेट बिक्री का ग्रांउड रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर शराब दुकान के गूर्गो ने हमला कर मारपीट किया*
*शराब दुकान के गूर्गो ने पत्रकारों पर लाठी डंडा से लेंस हमला कर दिया*
*थाने में शराब दुकान के गूर्गो के खिलाफ एफ आई आर करने में टाल मटोल करने पर*
*छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के टीम ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए थाने का घेराव किया*
*ग्राउंड रिपोर्टिंग के पहले सिमगा थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से शराब के ओवर रेट बिक्री के संबंध में अवगत कराया जा चुका था ।*पत्रकारों के द्वारा
*फिर भी सिमगा थाना आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में कोताही बरत रहे थे*
*अब देखना ये है। कि प्रशासन दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है। या ऐसे ही शराब दुकान गुंडा गर्दी करने खुली छुट देती है।*
सिमगा छत्तीसगढ़। शराब की ओवर रेट बिक्री का ग्रांउड रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर शराब दुकान के गूर्गो ने हमला कर मारपीट किया जिसकी शिकायत थाने में किया गया है । मामला बलौदा बाजार जिला सिमगा नगर पंचायत का है । छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन से जुड़े पत्रकारों ने सिमगा के देशी शराब दुकान पर काफी लंबे समय से शराब की ओवर रेट बिक्री की खबर का ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा था इसी दरम्यान शराब दुकान के गूर्गो ने पत्रकारों पर लाठी डंडा से लेंस हमला कर दिया जिसके चलते छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत एवं बलौदा बाजार विधानसभा मिडिया प्रभारी अजय नेताम को चोटे आयी है जिसकी शिकायत सिमगा थाने में किया गया । वहीं थाने में शराब दुकान के गूर्गो के खिलाफ एफ आई आर करने में टाल मटोल करने पर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के टीम ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए थाने का घेराव किया ,बता देवे कि ग्राउंड रिपोर्टिंग के पहले सिमगा थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से शराब के ओवर रेट बिक्री के संबंध में अवगत कराया जा चुका था ।फिर भी सिमगा थाना आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में कोताही बरत रहे थे जिससे पत्रकारों में आक्रोश देखा गया है ।
ऐसे पहलू पर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाही नहीं करने से शराब दुकान वालों के हौसले बुलंद हैं।
क्षेत्रीय से लेकर मंत्रालय तक नेताओं की राजनीति के चलते इस तरह के मामले में पुरी तरीके कार्रवाही नहीं हो पाती है।
आरोपी के और हौसले बुलंद होकर आगे और कारनामे करते रहते हैं।
क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन कमीशन के चक्कर में इस मामले को वहीं रफा-दफा करने वाले थे।
जिसके चलते।
एफ आई दर्ज करने को लेकर आना कानी कर रहे थे।
अब देखना ये है। कि प्रशासन दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है। या ऐसे ही शराब दुकान गुंडा गर्दी करने खुली छुट देती है।
