बेलगहना

*कांग्रेश छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने मंडी अध्यक्ष शुक्ला के गर्मी व वर्षा ऋतु को देखते हुए छाता वितरण को सराहा*

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला

*मंडी अध्यक्ष के छाता वितरण को शैलजा ने सराहा*
*मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा कोटा विधानसभा के ग्रामों मे किया जा रहा है छाता वितरण*
कोटा विधानसभा के बूथ चलो अभियान मे कांग्रेस कि राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कोटा के बूथों मे पंहुच कर बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष जोन अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ चर्चा कर चुनावी तैयारियो का जायजा लिया कुमारी शैलजा कोटा विधानसभा के ग्राम लाखोदना, आमलीकपा, तेंदुवा, नेवसा बूथ का दौरा कर निरिक्षण कि इस अवसर पर कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला उनके साथ हर बूथ तक गए और भूपेश सरकार कि योजनावों को जन जन तक पंहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी मार्गदर्शक दिया
कोटा मंडी अध्यक्ष द्वारा क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे कि जन्मदिन के दिन से किसानों मजदूरों को धुप और गर्मी से बचने के लिए छाता का वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी मे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के कर कमलों से ग्राम नेवसा मे छाता वितरण किया गया शैलजा ने मंडी अध्यक्ष के इस कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि बरसात के मौसम मे किसानों को छाता देना वैसा ही है जैसा गर्मी मे पानी पिलाना
छाता पाए ग्रामीणों ने भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी का जयघोष लगा कर माहौल को कांग्रेसमय कर दिया

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *