
“जन-जन का विश्वास, विजय का आशीर्वाद”प्रबल प्रताप जुदेव*

*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट****”जन-जन का विश्वास, विजय का आशीर्वाद”
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नगर पंचायत #कोटा के विभिन्न 15 वार्डों में जनसंपर्क कर अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी सरोज साहू एवं भाजपा के समस्त सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में “कमल छाप” पर बटन दबाकर मतदान करने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति जनता जनार्दन का आशीर्वाद व अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ का जन-जन राष्ट्रवाद और विकास को फिर से चुनने के लिए तैयार है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता अपने मत का सदुपयोग करते हुए परिवारवादी एवं धर्म विरोधी ताकतों को करारा जवाब देगी और निश्चित रूप से ही छत्तीसगढ़ के समस्त निकायों चुनाव में कमल खिलेगा
