कोंडागांव

*वाहन चेकिंग के दौरान मिली सोने चान्दी से भरी गाड़ी*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*

*कोण्डागांव पुलिस के द्वारा मर्दापाल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान मिली सोने चान्दी से भरी गाड़ी*


आज दिनांक 31/10/2023 को एसडीओपी श्री निमितेश सिंह एवं कोण्डागांव थाना प्रभारी प्रहलाद यादव के द्वारा मर्दापाल चौक में गाडियों की चेकिंग की चेकिंग दौरान वाहन कमांक सीजी 27 एन 5787 के वाहन स्वामी सूरज सोनी कोण्डागांव के कार से सोना 300 ग्राम किमती 15 लाख रुपये चांदी 25 किल ग्राम किमती 13 लाख रूपये, नगदी 25000/रुपये, वाहन कमांक सीजी 04 ए डब्लू 0308 के वाहन स्वामी नेमीचंद सोनी कोण्डागांव के कार से नगदी 29600. रूपये, सोना 400 ग्राम चांदी 150 ग्राम कुल किमत 20 लाख रूपये. सफेद रंग इनोवा किस्टा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमयू 0566 के वाहन स्वामी निशान्त पाण्य के कार से 2,24,500 रूपये कैश सफेद रंग की मारूती कार कमांक सीजी 27 एक 4194 के वाहन स्वामी कैलाश सोनी के कार से सोना 200 ग्राम किमत 10,00,000/रुपये, चांदी 30 किलो किंमती लगभग 10,00,000/ रूपये, सोने चादी की जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 1,14,00,000 रूपये मिला मौके पर वाहन मालिकों से पूछताछ की गई। सामग्रियों के संबंध में जांच हेतु एफएसटी की टी को तलब कर सुपुर्द किया गया। एफएसटी टीम के द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*