करगी रोड कोटा

*विधायक श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी के कर कमलो से हुआ सामुदायिक भवन का भूमि पूजन *

*करगी खुर्द ग्लोबल न्यूज कोटा *
कन्नौज रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र लमेर।के ग्राम पंचायत मटसगरा में कोटा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय,यशस्वी,विधायक डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी के द्वारा रजक समाज समुदायिक भवन निर्माण के लिए 800000 आठ लाख रुपये की पूर्व स्वीकृति मिली थी। जिसका आज भूमि पूजन का कार्य ग्राम वासियों के बीच बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रेणु जोगी का ग्राम वासियों एवं समाज के द्वारा आत्मीय भव्य स्वागत किया गया जिसमें ।कार्य क्रम की अध्यक्षता दूज राम रजक ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बैकुण्ठ नाथ जायसवाल ,विकास सिंह ठाकुर ,स्थानीय जनपद सदस्य, अली बाबा ठाकुर , डी आर कर्ष सम्भागीय संरक्षक क्रांति कुमार निर्मलकर ,भट गाव बिल्हा परिक्षेत्र के अध्यक्ष जय कुमार निर्णेजक जिला संरक्षक रामकिशोर रजक दशरथ रजक ,जिला उपाध्यक्ष सन्तोष निर्मलकर जिला सचिव श्रवण निर्मलकर ,नारायण रजक, इतवारी रजक,धनीराम रजक दिनेश रजक मुरली रजक ,सूरज,राकेश प्रमोद निर्मलकर सरपंच रिखी राम निर्मलकर ,उदासी राम कर्ष राम सहाय रजक जी राजेश निर्मलकर जी ,राम कुमार निर्मलकर लक्ष्मिचंद जी के साथ ही सैकडों नारी शक्तियां उपस्थित रही। कार्य क्रम का शुभ आरंभ जनक संत शिरोमणि गाडगे महाराज की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ फिर मंचस्थ अतिथियों का साल एवं श्रीफल से आत्मीय सम्मान किया गया। माननीय विधायक महोदय ने संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जीवन प्रकाश को सभा के बीच प्रकाशित करती हुई रजक समाज को संगठित रहने के लिए प्रेरणा दी। कार्य क्रम का सफल संचालन सचिव सखाराम निर्मलकर ने किया।। एवं समस्त जनों का आभार व्यक्त किया

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*