
*मटसगरा ग्राम पंचायत सरपंच रोजगार सहायक भ्रष्टाचार करने में सबसे आगे*
*कोटा ग्लोबल न्यूज**ग्राम पंचायत मटसगरा में मनरेगा के कार्य में 22 लाख 28972 रुपए का गबन सरपंच रोजगार सहायक के द्वारा किया गया जिसमें जनपद पंचायत पी ,ओ भी संलिप्तता नजर आती है । पी ,ओ ऑफिस में बैठकर ही रोजगार गारंटी के कार्य को संचालित करती है ना फील्ड में जाती है खाना पूर्ति करती हैं । अगर किसी पत्रकार के द्वारा फोन लगाया जाता है तो फोन भी नहीं उठाती है रोजगार गारंटी जानकारी के लिए जिसकी जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत कोटा के द्वारा जांच दिनांक 18 /182022 एवं 28 /10/ 2022 को दिनांक 29/ 10/ 2022 एवं 9 /11 /2022 जांच में अनिमिता पाई गई तत्पश्चात कार्यालय उपसंचालक पंचायत जिला बिलासपुर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को ग्राम पंचायत मटसगरा के मनरेगा कार्य में फर्जीवाडा एवं भ्रष्टाचार करने की शिकायत के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए एक पत्र जारी किया था दिनांक 29 /3/ 2023 को उपसंचालक पंचायत बिलासपुर के द्वारा जिसमें ग्राम पंचायत मात्सागरा सरपंच संत कुमार रात्रि एवं रोजगार सहायक श्री कृष्ण कुमार बंसल के द्वारा आती हरजी वाला एवं भ्रष्टाचार करने के संदर्भ में प्रस्तुत शिकायत की जांच जनपद पंचायत कोटा द्वारा कराया है जाकर कुल राशि 14 लाख 91932 रुपया वसूल किया जाना प्रस्तावित किया गया है सरपंच संत कुमार रात्रेएवं रोजगार सहायक कृष्ण कुमार बंसल से बराबर बराबर वसूली की कार्यवाही करते हुए सरपंच के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें उसके बाद भी आज तक उक्त सरपंच एवं रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई उसके बाद ग्रामीणों ने जन दर्शन में कलेक्टर महोदय को 15/ 5 /2023 को पुनः शिकायत की गई शिकायतकर्ता आसाराम कुर्रे रामगोपाल यादव भरत साहू राजकुमार खाडे एवं पंचगण उसके बाद ग्रामीणों में कोटा विधायक रेणु जोगी से भी शिकायत की रेणु जोगी के द्वारा भी कलेक्टर महोदय को एक लेटर 18/2 /2023 को उनके द्वारा दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा के द्वारा जांच प्रतिवेदन क्रमांक 2009 मनरेगा एवं 2022-23 दिनांक 16 /12 /2022 प्रेषित कर संत कुमार रात्रे रोजगार सहायक कृष्ण कुमार बंसल दोनों पर बराबरी 14 लाख 91932 रुपया वसूली अधिरोपित किया जाना प्रस्तावित है सरपंच रात्रे पर 745966 वसूली रोजगार सहायक कृष्ण कुमार बंसल पर 745966 रुपया वसूली करने का आदेश जांच पत्र से पृथक करने की कार्यवाही हेतु सोपा गया इसके अतिरिक्त भी 7 लाख 37,040 रुपए को सरपंच रोजगार सहायक तकनीकी सहायक से बराबर बराबर वसूली करने का आदेश भी पारित किया गया था उसके बाद भी आज तक उन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। एसडीएम अमित सिन्हा ने कहा मामला हमारे न्यायालय में चल रहा है डिसीजन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी उनका भी पक्ष सुना जाएगा