Uncategorized

*निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

**कोटा ग्लोबल न्यूज**

*निरंजन केशरवानी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन*

*वाद विवाद प्रतियोगिता में अंजली गुप्ता एवं दुर्गेश पाण्डेय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान*

*निबंध प्रतियोगिता में दुर्गेश पाण्डेय एवं रंगोली प्रतियोगिता में नेहा साहू विजेता*

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किये जाने हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज कोटा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

स्वीप प्रभारी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतांत्रिक सहभागिता एवं सुनिश्चित मतदान में युवाओं एवं महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष से अंजली गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विपक्ष से दुर्गेश पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वाद विवाद में पक्ष से सुभाष चतुर्वेदी ने द्वितीय एवं रितेश चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विपक्ष से ऐश्वर्या बंजारे ने द्वितीय एवं दिलीप दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दुर्गेश पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शालिनी यादव ने द्वितीय एवं सुभाष चतुर्वेदी ने निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया. मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बी.एस.सी. भाग तीन की नेहा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. श्वेता गुप्ता द्वितीय एवं नेहा इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहीं. प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. बी. एल. काशी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*