
*धर्मनारायण तिवारी बने पुलिस निरीक्षक*

*जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट** //अपनी कार्य कुशलता 24 घंटेअपने कार्य पर सजकता एवं मेहनत के कारण उनका पुलिस निरीक्षक में पदोन्नति किया गया//
पुलिस विभाग में रहते हुए पूरी निष्ठा से कार्य शैली को देखते हुए धरमनारायण तिवारी को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है.
पेंड्रा टीआई के पद पर पदस्थ तो थे ही पर उनका दो सितारा हुआ करता था अब श्री तिवारी जी को 3 सितारा का भी सौभाग्य मिला
15 अगस्त को राज्य शासन गृह मंत्री की अनुशंसा पर तिवारी की कार्यशैली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कलेक्टर के समक्ष उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया । युवा टीआई के साथ-साथ बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगा। एवं निजात कार्यक्रम के तहत भी उन्होंने बड़ी से बड़ी कार्यवाही भी की गई युवाओं को सही रास्ते पर चलने का ज्ञान व न्याय के लिए आए लोगों को थाना पेंड्रा में व्यवहार कुशलता का परिचय देना कर्मचारियों को डिसिप्लिन में रखकर कार्य करना इनका विशेष योगदान रहता है. न्याय प्रिय कार्य करने में महारत हासिल किए हुए हैं थाना में आए लोगों को सहायता करना उनके दिल की पीड़ा को हर कर उन्हें सही व्यवस्था देना इनका एक बहुत प्रिय कार्य है
ऐसे युवा थानेदारों की क्षेत्र को आवश्यकता है जिससे बढ़ते अपराध को रोका जा सके उनके पदोन्नति होने पर पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी को ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हरीश चौबे, महासचिव सत्यनारायण पटेल ,सचिव फिरोज खान कृष्णा पांडे कार्यकारिणी सदस्य, रामनारायण यादव कार्यकारिणी सदस्य, राजेश वर्मा कार्यकारिणी सदस्य ने उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की