
*जोहर टीवी ऐप का शानदार जबरदस्त उद्घाटन छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जी के करकमलों के द्वारा*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*
* कोंडागांव ग्लोबल न्यूज़*
जोहर टी .वी .ऐप का आज सुंदर नगर के बैस भवन रायपुर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के मुखिया अमित बघेल के करकमलों के द्वारा भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया,जिसमे एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे प्रथम क्रांतिकारी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ को जोहर टीवी अप में 7 सितंबर 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में में लॉन्च किया जाएगा जिससे करोना काल के चलते छत्तीसगढ़ के सभी चलचित्रों में महज़ 50 दिन की जबरदस्त सफलता के बाद लॉकडाउन के कारण फिल्म को बंद करना पड़ा जिससे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों ने इस फिल्म को नहीं देख पाया था इसलिए इस फिल्म के चाहने वाले सभी दर्शकों के लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों द्वारा फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ को पुनः दिखाए जाने की मांग को लेकर डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े एवं राज साहू (अभिनेता) इस फिल्म में छत्तीसगढ़ की स्वाभिमान ,अस्मिता, छत्तीसगढ़ी भाखा , मीठ बोली,जबरदस्त,गीत, संगीत,डायलॉग,मनोरंजन,एवं राजनीति में हो रहे छत्तीसगढ़िया लोगो पर लगातार विश्वासघात किया जा रहा है उसके चलते छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों को जगाने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के मुखिया और सेनानियों ने छत्तीसगढ़िया लोगों को जगाकर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया वाद को लाने के लिए कड़ी परिश्रम के साथ साथ जेल जा रहे है और जाने को भी तैयार हो जाते है ऐसे क्रांतिकारियों की जज्बा को दर्शाया गया है अंत में अमित बघेल ने कहा की आप लोग इस एप को देखो और अपने घर के सभी लोगों को दिखाओ और लाइक करें सबस्क्राइब करें डाउनलोड करके फिल्म को जरूर देखे।
