पंखाजूर

*विक्रम उसेंडी के पखांजूर स्थित निजी निवास पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया*



(विप्लब–की रिपोर्ट/
पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़*
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के पखांजूर स्थित निजी निवास स्थान पर अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत परोलकोट क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।आने वाली विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को विजई बनाने हेतु सभी ने मिलकर एक संकल्प लिया । एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता द्वारा बारी-बारी से अपना विचार व्यक्त कर मंथन किया । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को यह बताया गया कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिले सभी को एक साथ मिलकर निर्वहन करना है । उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि जिस किसी भी उम्मीदवार को अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाया जाएगा हम सभी मिलकर विजय दिलाने हेतु निष्ठा पूर्वक काम करेंगे ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, मंडल उपाध्यक्ष श्याम कुमार तिवारी, मंडल महामंत्री राजेश नायर मंडल महामंत्री मनोज हालदार,किशोर हालदार,सांसद प्रतिनिधि गणेश शाह,जिला किसान मोर्चा के महामंत्री सपन तरफदार,युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार,मिथुन गाईन, सुकांत विश्वास,जिला कार्यकारिणी सदस्य नृपेन हालदार,बासुदेव हालदार,दीनानाथ चुरेंद्र ,कार्तिक विश्वास,कार्यकर्ता गोसाई,राजा शील,एसटी मोर्चा अध्यक्ष भरत तांडिया नगर पंचायत के पूर्व पार्षद ,रमेश नाग,बुधारु,पीयूष मंडल एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया के साथी भी उपस्थित रहे ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *