
बिल्हा
“बोदरी चकरभाठा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के द्वारा मतदान केंद्र में जाकर निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया”
//बिल्हा से रामबिलास शर्मा (जोली)//

की रिपोर्ट*बिल्हा ग्लोबल न्यूज़*बोदरी चकरभाटा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तहसीलदार प्रमोद पटेल एवं नायब तहसीलदार संदीप साय के द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 285, 286, 287 ,193, 194, 202में निरीक्षण कर शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कैंप लगाकर मतदान केंद्र की जानकारी लेकर उपस्थित कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को दिशा निर्देश दिया गया एवं नवविवाहिता के नाम जोड़ने को लेकर भी लोगों को जागृत किया गया यह की अचानकपुर मतदाता केंद्र में श्रीमती डालीपाल को बी एल ओ के द्वारा नाम जुड़ने को लेकर सम्मानित किया गया


