पंखाजूर

आदिवासी छात्र युवा संगठन ने अंदरूनी गांवों में बैठक आयोजित किया



बिप्लब कुण्डू-की रिपोर्ट

शिक्षा व पर्यावरण की जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया*

छात्रों के शिक्षा संबंधित समस्याओं का समाधान करना ही आदिवासी छात्र युवा संगठन प्रथम उद्देश्य है -सोमा नुरूटी*

पखांजुर$$ग्लोबल न्यूज़
आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) सर्कल छोटेबेटिया के अध्यक्ष सोमा नुरूटी जी के नेतृत्व में अंदरूनी क्षेत्र के गांवों में बैठक आयोजित कर छात्र छात्राओं को शिक्षा संबंधित जानकारी दी ।
मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्त्वपूर्ण इकाई है।
आगे कहा कि छात्रों के शिक्षा संबंधित समस्याओं का समाधान करना ही आदिवासी छात्र युवा संगठन प्रथम उद्देश्य है।लक्ष्मण मण्डावी ,सुजीत ने अपने उदबोधन में पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि

मानव ने अपने फायदे के लिए पर्यावरण को बहुत नुकशान पहुंचाया है। जिसके परिणाम स्वरुप आज कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिसमे ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण जैसी समस्याएं शामिल है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारिया पर्यावरण असंतुलन के कारण होते है। लेकिन प्रकृति ने हमें कई उपहार दिए है जिसके कारण मानव आज इस धरती पर जीवित रह पाया हैं। पर्यावरण का संरक्षण जरूरी हैं

सविता नरेटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन सदैव छात्रों की समस्याओं को आवाज बुलंद करती आ रही हैं । आगे कहा कि बेटियों को भी बेटा जैसे पढ़ाई करवाना हैं आज बेटियां भी सर्वोच्च पदों पर आसीन हैं ।
गाँव मे आदिवासी छात्र युवा संगठन के कार्यकर्ताओं को पा कर छात्र छात्राएं उत्साहित होकर बातों को ध्यान पूर्वक सुनें।
इस बैठक में उक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे-सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरूटी,लक्ष्मण मंडावी,सुजीत नुरूटी,सविता नुरूटी,लक्ष्मण पडदा सहित और भी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*