पेंड्रा गौरेला मरवाहीसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीत जामा मस्जिद पेंड्रा के अध्यक्ष बने *

*जीपीएम ग्लोबल न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट*जामा मस्जिद पेंड्रा के मुतवल्ली चुनाव में हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीत
पेंड्रा-13/09/2025

आज हुए मुतवल्ली के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में बड़े उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें कुल 543  मतदाताओं में से 453 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद सादिक खान के बीच सीधी टक्कर रही।
मतगणना में मोहम्मद शहाबुद्दीन को 229 और मोहम्मद सादिक खान को 224 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कड़ी टक्कर में 5 मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर में मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन को मिली जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई पेंड्रा शहर के लोगों ने मोहम्मद शहाबुद्दीन का फूल-मालाओं आतिसबाज़ी से स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर जीत का जश्न मनाया।
मोहम्मद शहाबुद्दीन लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। वे समाज के सुख-दुख में हमेशा आगे रहते हैं और शिक्षा, जरूरतमंदों की मदद तथा सामाजिक सौहार्द्र के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और सामाजिक जुड़ाव ने ही उन्हें इस चुनाव में जीत दिलाई। मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इस जीत का श्रेय पेंड्रा की पूरी आवाम और समर्थकों को दिया है। शहाबुद्दीन दी जीत पर हाजी इदरीश मंसूरी, हाजी अब्दुल अलीम, हाजी के.के.अहमद,हाजी इकबाल मंसूरी, हाफिज फजलुर्रहमान,हाजी सलीम सिद्दीकी, यूनुस कुरैशी,वरिष्ठ पार्षद शाहिद राईन,पूर्व पार्षद अंसार जुंजनी तावीज खान, अब्दुल हबीब( कटैया भाई)शहबान खान,अशफाक मंसूरी,फारुख मोहम्मद, यासर मंसूरी,गुलशन खान,हाजी अब्दुल कादिर,उजैर मंसूरी,आसिम मंसूरी, अनवर मंसूरी,आसिफ मंसूरी, इस्ताक मंसूरी, अलीम राईन,मुजाहिद राईन डॉ यूसुफ ख़ान ,नईम खान,रज्जाक खान,फरीद राईन,फिरोज खान,आदिल मंसूरी,मो.असबात, इमरान खान, सलमान राईन,अब्दुल रशीद,सद्दाम कुरैशी,मो.लुकमान, हारून रशीद,मो.मकसूद(शेरू भाई) हमीद राईन,जाहिद मंसूरी,अर्श मंसूरी,अमन अफरीदी,खुर्शीद आलम कुरैशी, सुल्तान राईन,सफीक राईन,अशरफ अली,शहादत अली,शौकत राईन,अय्यूब राईन,अय्यूब सलमानी,इरशाद मंसूरी,सद्दाम राईन उर्फ गोलू ,रिजवान कुरैशी,शकील अंसारी,उमर मंसूरी,इदरीश अंसारी,फरहान कुरैशी शामिल रहे।ने उन्हें मुबारकबाद दे हर्ष व्यक्त किया ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *