अमरकंटक ग्लोबल न्यूज

*मुख्यमंत्री द्वारा दो लाख का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी गौशाला को दिया गया*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट**********अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम को कपिला गौशाला सेवार्थ मिला तृतीय पुरस्कार ।
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक (अनूपपुर) को 20 जून 2025 दिन शुक्रवार को शायंकाल 4 बजे भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर  आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन के गो पालक , गोशाला संचालक  एवं प्रतिनिधियों को सहभागिता के महिती एवं विशाल कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कपिला गौशाला को राज्य स्तर का तृतीय पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2 लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया  है । गोपालक , गोशाला  संचालको को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मंत्री लखन पटेल , मंत्री विश्वास सारंग , भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय आदि इस आयोजन में उपस्थित रहे । पवित्र नगरी अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से प्रतिनिधि रूप में स्वामी धर्मानंद जी महाराज ने चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया । स्वामी जी के साथ  अमरकंटक के पत्रकार उमाशंकर पांडे (मुन्नू) उनके साथ रहकर उक्त पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किया ।
यह भी उल्लेखनीय है कि कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट अमरकंटक के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम  में गो संरक्षण , गो संवर्धन  एवं उपचार का बेहतर ढंग से उच्च तकनीक के द्वारा किया जाता है । वर्तमान समय में कपिला गोशाला  लगभग सवा दो सौ की संख्या में गो एवं बछड़े है ।  गोमाता की सेवा एवं अन्य व्यवस्था हेतु गोशाला में कल्याण सेवा आश्रम  द्वारा 20 कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा गो माता की सेवा सुश्रुआ देखभाल एवं भोजन आदि की व्यवस्था व्यवस्थित रूप में की जाती है साथ ही बीमार होने पर त्वरित उपचार किया जाता है । गोशाला में संरक्षण संवर्धन का विशेष व्यवस्था है तथा विशेष गौरतलब यह भी है कि गोशाला के प्रत्येक हाल में शुभ मधुर बांसुरी का संगीत 24 घंटे निरंतर बजता रहता है । गोमाता को भगवान श्रीकृष्ण की मधुर बांसुरी धुन बजती रहती है । गोबर , गोमूत्र होने पर त्वरित साफ सफाई रखी जाती है ।
परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज के विशेष कार्यों के तहत गोशाला का संचालन कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा किया जा रहा है । कल्याण सेवा आश्रम के व्यवस्थापक/प्रबंधक ट्रस्टी श्री हिमाद्री मुनि जी महाराज द्वारा कपिला गोशाला का कुशल देख भाल एवं व्यवस्था संचालन किया जाता है ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*