
*छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सहसंयोजक अल्प प्रवास के दरमियान वेंकट अग्रवाल के निवासी स्थान पर सौजन्य मुलाकात*
**ग्लोबल न्यूज रामनारायण यादव की रिपोर्ट***छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सहसंयोजक रूपनारायण सिन्हा ने कोटा में वेंकट अग्रवाल के निवास पर सौजन्य मुलाकात किया।
करगीरोड कोटा छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सहसंयोजक कोटा नगर प्रवेश दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकट अग्रवाल के निवास में पांच लोकसभा के प्रभारी रूपनारायण सिन्हा बस्तर, दुर्ग, कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव,ने वेंकट अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात किया पूर्व में भाजपा के संघटन मंत्री के रूप में कार्य करते हुए पुरानी यादें ताजा और भारत में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के रूप कार्य करना है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अब की बार 400 पार का नारा संकल्प को सहकार और मोदी की गारंटी को जन जन पहुंचे का कार्य करना है। किसी कड़ी में प्रेस वार्ता भी की गई आर डी गुप्ता ,नंदू यादव, हरीश चौबे ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संग प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे।
