भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सरयू साहित्य परिषद द्वारा  घोर निंदा कड़ी कार्रवाई की मांग*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****अनुराग कश्यप का बयान घटिया एवं विकृत मानसिकता का परिचायक__गौरीशंकर शर्मा*

*सरयू साहित्य परिषद द्वारा कृत्य की घोर निंदा कड़ी कार्रवाई की मांग*

भाटापारा 23 अप्रैल/सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ओछी हरकतों का सहारा कुछ समय से दुखद गतिविधि बनती जा रही है एवं ऐसे कृत्यों का आसान निशाना ब्राम्हण बनते हुए प्रतीत हो रहें है, जिसकी बानगी समय समय पर घटिया वक्तव्यों के रुप मे प्रकट होती रहती है इसी कड़ी मे फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का बयान प्रतीत हो रहा है जिससे समूचा समाज आहत एवं आक्रोशित महसूस कर रहा है,उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा अनुराग कश्यप के बयान की कठोर शब्दों मे निंदा की गयी है,उक्त डायरेक्टर के ब्राम्हण समाज के उपर   की गयी टिप्पणी को निचले एवं ओछे स्तर का कृत्य बताते हुए परिषद के अध्यक्ष द्वारा कठोर कार्रवाई की मांग की गयी है,साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि उक्त व्यक्ति जो फिल्म जैसे सर्वजन से गहन सरोकार वाले माध्यम से जुड़े है उनकी इस तरह की विकृत मानसिकता भविष्य मे अन्य विकृतियों के उत्पन्न होने का कारक बन सकती है इसलिए उन्हे इस क्षेत्र से बेदखल करते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, परिषद के पदाधिकारियों एवं ब्राम्हण सुधिजनों जिनमे पं दुर्गा प्रसाद तिवारी,मुकेश शर्मा,हरिहर शर्मा,दिनेश शर्मा,चन्द्र भूषण पाण्डेय,मानिक प्रसाद मोनू दुबे,दुषेन्द्र तिवारी,अनिल ओझा,सुनील जोशी, आदि द्वारा भी इस कृत्य की कठोर शब्दों मे निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*