अमरकंटक

*अमरकंटक दीपोत्सव पर्व पर  मुख्य यजमान होंगे जिला कलेक्टर अनूपपुर *

अमरकंटक दीपोत्सव पर्व पर  मुख्य यजमान होंगे जिला कलेक्टर अनूपपुर ।

अमरकंटक संत मंडल ने नर्मदा तट रामघाट में देव दीपोत्सव पर्व की भव्य तैयारी की प्रारंभ ।

**अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

  अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में देव उठनी एकादशी / तुलसी विवाह के पावन दिवस पर अमरकंटक संत मंडल ने प्रथम बार ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपोत्सव पर्व मनाने जा रहा है । यह कार्यक्रम उद्गम स्थल अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट के उत्तर/दक्षिण तट पर होना सुनिश्चित किया गया है ।
यह दीपोत्सव पर्व के मुख्य यजमान अनूपपुर जिला कलेक्टर महोदय हर्षल पंचोली  होंगे ।
अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष  महंत रामभूषण दास  महाराज , उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य  महाराज , सचिव स्वामी लवलीन महाराज , मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे , राजेंद्रग्राम से बालमीक जायसवाल , अमरकंटक से श्रवण उपाध्याय जिला मुख्यालय पहुंच शाल श्रीफल भेंटकर आमंत्रित किया गया जिसे जिला महोदय  ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य यजमान हेतु स्वीकृति दी ।
दीपावली पर्व बाद पड़ने वाली देव उठनी एकादशी / तुलसी विवाह दिनांक 12/11/2024 को अमरकंटक संत मंडल ने भव्य देव दीपोत्सव पर्व मनाने का संकल्प लिया है , जिसकी तैयारियो की रूप रेखा बना ली गई है । जिसमे अमरकंटक के सभी संत महात्मा , नागरिकगण , बाहर से आए तीर्थ यात्री , पर्यटक सम्मिलित होंगे ।
अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष महंत स्वामी रामभूषण दास जी ने सभी जन मानस से अनुरोध किया गया है की ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलन पर्व में सम्मिलित होकर मां नर्मदा का आशीष प्राप्त करें ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*