करगी रोड कोटा

*वेलकम प्रबंधन के खिलाफ जांच करने में शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है*

*ग्लोबल न्यूज कोटा**हरीश चौबे रामनारायण की विशेष रिपोर्ट**वेलकम डिस्टलरी के प्रदुषण की शिकायत पर तहसीलदार रतनपुर एवं पटवारी नें पंचनामा बनाकर कार्यवाही के लिए दिया

कई वर्षों से वेलकम फैक्ट्री से निकला, गंदा पानी शासकीय वन भूमि पर एकत्रित होकर प्रदुषण फैला रहा एवं पीपर पारा से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर बदबू और हवा भरी हुई है तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपरपारा छेरकाबांधा के करीब से वेस्ट मटेरियल खुले में प्रवाहित किया जा रहा है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं मध्यान भोजन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।तथा आसपास में रहने वाले ग्राम वासी बदबूदार हवा से सांस लेने पर मजबूर हैं एवं एलर्जी सांस टीवी की बीमारी होने की संभावना दिन प्रतिदिन बढ़ते चली जा रही है ना शासन प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही यहां की जनप्रतिनिधि पंचनामा के दरमियान मौके पर ज्ञात हुआ की खसरा नंबर 763एवं 766 की भूमि मद


गोचर भूमि पर बनाए गए तलाब में वेलकम डिस्टलरी के द्वारा गंदा जहरीला काला पानी को इकट्ठा किया जा रहा है। कई वर्षों से जो की अनु उपयोगी है ना तो जानवर उक्त पानी को पीता है ना ही ग्रामीण के उपयोग के लायक है। गंदा बदबूदार जहरीला पानी को खुले में भी बहाया जा रहा है जिससे आसपास की जमीन बंजर होती चली जा रही है ना ही गायों के चरने के लायक चार रह जाएगा । वाह रे प्रशासन तेरा खेल फैक्ट्री के आसपास दलदल भी होती जा रही जमीन कुछ वर्ष पहले भी यहां पर उप सरपंच मनोज साहू की एक भैस दलदल में फंस गयी थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी


इस संबंध में छेरकाबांधा सरपंच श्यामाअवतार से बात करने पर उन्होंने बताया कि आसपास के बोर का भी पानी खराब आ रहा है। यहां के ग्रामीणों को बदबू के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। कई बार लिखित शिकायत करने पर भी आज तक प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई प्रशासन से बढ़कर वेलकम प्रबंधन है। हमारे गरीब ग्रामीणों का कोई सुनने वाला नहीं है।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*