छत्तीसगढ़बलौदा बाजार ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*जल्द होगा रेलवे के माल गोदाम श्रमिकों का सपना पूरा,*


***ग्लोबल न्यूज बलौदा बाजार मिथिलेश वर्मा की रिपोर्ट***
जल्द होगा रेलवे के माल गोदाम श्रमिकों का सपना पूरा,
• रेल राज्य मंत्री, चेयरमैन और संगठन के साथ हुई मैराथन बैठक
रायपुर 8 अक्टूबर। नवरात्र के बीच माल गोदाम के श्रमिकों के लिए खुशखबरी आई है। अब रेल कर्मियों की तरह माल गोदाम के श्रमिकों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए भारतीय रेलवे माल गोदम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार के साथ सोमवार की देर शाम वरिष्ठ सांसद जगदम्बिका पाल, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ओर रेलवे की चेयरमैन शतीश कुमार के साथ मैराथन बैठक चली। यह बैठक शाम को साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक चली। बैठक में रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के लिए रेल कर्मी का दर्जा, वेतनमान, पीस रेट तय किए जाने संबंधी अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार हमेशा रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए समर्पित है।
रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की मांगों को जल्द पूरा करके श्रमिकों को रेलकर्मी की तरह दर्जा दिया जायेगा। इस विषय पर नवरात्र के बाद रेल मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के बीच त्रिपक्षीय बैठक होगी। उस बैठक में श्रमिकों के हित में अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जो श्रमिकों को लाभान्वित करने वाला होगा। वहीं मनोरंजन कुमार ने बताया कि बैठक के बाद रेलवे के ट्रैफिक कमर्शियल विभाग के साथ बैठक होगी। इसमें रेलवे विभाग के कई अन्य वरीय अधिकारी भी शामिल रहेंगे, जो श्रमिकों के हित में अन्य निर्णय लेंगे। नवरात्रि के बाद होने वाली त्रिपक्षीय बैठक में माल गोदाम श्रमिकों के वेतन पर निर्णय ले लिया जायेगा। सरकार का भी प्रयास है कि श्रमिकों के खाते में जल्द से जल्द वेतन जाए। अब इसकी खुशी भी श्रमिकों को जल्द मिलने वाली है। इसके साथ ही आगामी बहुप्रशिक्षित श्रम मंत्री की अध्यक्षता में श्रम मंत्रालय, रेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के बीच जो त्रिपक्षीय बैठक होगी, इस पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष महोदय के साथ चर्चा हुई है। त्रिपक्षीय बैठक के माध्यम से श्रम मंत्री द्वारा बैठक में प्रस्तावित पीस रेट श्रमिकों को लेकर जो अहम निर्णय की बातें कही है, उसको कार्यन्वित करने के लिए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने एक कमेटी का गठन किया है। संगठन और रेलवे ने यह ठाना है कि भारतीय रेल को चौबीसों घंटा सातों दिन मुनाफा में जाना है और रेलवे माल गोदामों के मजदूरों का हक़ अधिकार दिलाना है। रेल और श्रमिकों को खुशहाल बनाने के लिए यह समर्पित है। इसकी जानकारी भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अध्यक्ष हिम बहादुर सोनार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*