कांकेर

*स्वामी आत्मानंद स्कूल का हुआ शुभारंभ,*

*कोयलीबेड़ा में स्वामी आत्मानंद स्कूल का हुआ शुभारंभ, विधायक नाग ने किया उद्घाटन :-*

*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

*स्कूल के शुभारंभ के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों को तिलक लगाकर दिए गए पुस्तके और यूनिफॉर्म*

*52 बालिकाओं को विधायक नाग ने प्रदान किया साइकिल, सभी के उज्जवल भविष्य के लिए दिया आशीर्वाद*

पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन के निर्देशानुसार 26 जून से पूरे प्रदेश में ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुल गए हैं। इस अवसर पर स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोयलीबेड़ा में क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुई घोषणा के अनुरूप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन किया गया । स्कूल के उद्घाटन के साथ ही वहा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

आत्मानंद स्कूल के शुभारंभ और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक नाग के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गयी और पुस्तक एवं स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण कर स्वागत किया गया। साथ ही विधायक नाग ने 52 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत नई साइकिल प्रदान की । इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक नाग ने स्कूल के लैब, लाइब्रेरी, और कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से उनके प्रोजेक्ट और स्कूल व्यवस्थाओं पर चर्चा कर बच्चों का मत भी जाना । स्कूल के शुभारंभ और प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक नाग ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बच्चों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने स्वामी आत्मानंद स्कूलों की शुरुआत की गई है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर अध्ययन कर पूरे प्रदेश में कोयलीबेड़ा का नाम रोशन करने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को आपसी समन्वय के साथ प्रयास करें।

बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए अनूप नाग ने कहा कि खूब मेहनत करें और अपनी और अपने जिले की पहचान बनाएं। अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक जीवन में बेहतर परिणाम और सफलता के लिए कई अवसर मिलते हैं। अपनी पढ़ाई को बेहतर कर इन अवसरों का लाभ लें| अपना प्रयास पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे तो परिणाम आपके पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा का अवसर मिले। आर्थिक समस्या से जूझ रहे होनहार बच्चों के प्रतिभा निखारने में बाधा न बने इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सर्वसुविधायुक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत की गई है। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

*इनकी रही मौजूदगी*

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, रतिराम दुग्गा, श्रवण यादव, सिया राम पूड़ो, लखेश्वर ध्रुव, श्रवण नेताम, सरपंच रमा पुजारी, प्रेम उंद्रे, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं स्टाफ मौजूद थे ।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*