करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कांग्रेस का एकदिवसीय गौव सत्याग्रह आंदोलन*

*ग्लोबल न्यूज लाइव गोपाल यादव की रिपोर्ट*कांग्रेस का गौव सत्याग्रह आंदोलन एक दिवसीय गंज स्कूल के पास कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित एवं कोटा ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रखा गया जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए एवं भाजपा के विष्णु देवसाय को हम लोगों 5 साल तक चैन से नहीं बैठने   की चुनौती दी उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार ने जगह-जगह गौठान का निर्माण किया था ताकि गाय सुरक्षित जगहों पर रहे लगभग 1 लाख एकड़ भूमि को संरक्षित करने का काम भूपेश सरकार की पिछली सरकार ने किया था भाजपा की सरकार आते ही गौठान की योजना को बंद कर दिया
गए गाय रोड़ों पर रहती है जिसके कारण आए दिन रोड दुर्घटनाएं हो रही है इन गाय की देखभाल करने वाला कोई नहीं है धर्म के नाम पर गाय के नाम पर इन्होंने वोट मांगा हम चैन से बैठने नहीं देंगे अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक का कहना है कि आए दिन गौ तस्करी एवं रोड पर गौ माता की एक्सीडेंट से हत्या हो रही है इन्हें देखने वाला कोई नहीं है एक्सीडेंट से गाय तड़पकर मर रही है वाहरे विष्णु देवसाय तेरा खेल इस भारतवर्ष में गाय की पूजा हिंदू  धर्म में की जाती है आज उन्हें गायों को ऐसे मौत के मुंह में खुला छोड़ दिया गया है। एकदिवसीय आंदोलन को लेकर सभी कांग्रेस के विधायक एवं कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय घेराव करने के लिए लगभग 500 गायों को लेकर पहुंचे प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंदव्यवस्था की गई थी उसमें पुलिस प्रशासन कोटवार एवं महिलाओं को भी एसडीएम जनपद कार्यालय  मेनगेट के सामने खड़ा कर दिया गया था  एवं सायरन बजाकर बड़े-बड़े एटम बम फोड़ कर  प्रशासन के द्वारा गायों को बिचकाने का काम किया गया जिससे स्थिति बिगड़ी  जिसमें एक गाय जख्मी भी हो गई उक्त आंदोलन मेंअगर कोई अनहोनी घटना घट जाती इसका जवाबदारी किसकी  होती कौन होता जिम्मेदार इसी कड़ी में आंदोलन में पहुंचे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अभय नारायण राय प्रमोद नायक आदित्य दीक्षित अरुण त्रिवेदी कुलवंत सिंह ठाकुर कान्हा गुप्ता संतोष मिश्रा फूलचंद अग्रहरि विशेष गुप्ता कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *