*भाजपा का मतदाता सम्मान समारोह संपन्न*


*करगी रोड कोटा गोपाल यादव की रिपोर्ट*भारतीय जनता पार्टी मतदाता सम्मान समारोह लोकसभा बिलासपुर विधानसभा कोटा में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि बिलासपुर लोकसभा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर भूपेंद्र सवनी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भाजपा बिलासपुर रजनीश सिंह पूर्व विधायक बेलतरा भारत माता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी की तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ लवकुश कश्यप मोहित जायसवाल राकेश चतुर्वेदी अमृता प्रदीप कौशिक घनश्याम रात्रि रतनपुर डॉ सुनील जायसवाल नर्वदेश्वर पांडे घनश्याम दीक्षित सुरेश सोनी कैलाश गुप्ता आदिल खान कमल आहूजा रामलाल साहू महाराज सिंह नायक तीरथ यादव राजेश कश्यप दयाशंकर तिवारी अजय अग्रवाल दुर्गेश साहू लखन साहू विकास सिंह गणेश साहू प्रभात पांडे विनोद अग्रवाल निशांत सोनी राकेश पांडे सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष महामंत्री नए मतदाता सविता नामदेव मंडल मीणा यादव मंडल महामंत्री मुख्य अतिथि साहू ने अपने उद्बोधन में कहा जो चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वह गरीबों की समस्या को नहीं समझ सकते गरीब का बेटा प्रधानमंत्री आज हर गरीबों की समस्या को दूर करने का प्रयास में लगा हुआ है 3 करोड़ आवास की योजना सरकार दिख रही है हर घर में नल जल निशुल्क इलाज हर घर को चावल दिया जा रहा है मतदाताओं को सम्मान किया गया और भी वक्ताओं ने मोदी जी की योजना को विस्तार से बताया धरमलाल कौशिक ने बताया मोदी जी ने दुनिया में भारत देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर किया आज हम देख रहे हैं कि भारत बहुत आगे जा रहा है विदेश में भारत का डंका बज रहा है उपरोक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मतदाता एवं कार्यकर्ता महिला बहने उपस्थित थी कार्यक्रम पश्चात केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सिद्ध बाबा बेलगहना दर्शन कर लोरमी के लिए प्रस्थान किये।
