
*वेलकम डिस्टलरी प्लांट प्राइवेट लिमिटेड छेरकाबांधा के प्रबंधन की लापरवाही ग्रामीणो व बच्चों के स्वास्थ्य एवं जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है*


*कोटा ग्लोबल न्यूज**छेरकाबांधा फैक्ट्री के चारों ओर जहरीला धुआं गंदा पानी फॉरेस्ट एवं निजी जमीनों पर बहाया जा रहा है आसपास के बोर में भी फैक्ट्री की वजह से गंदा पानी निकल रहा है जो पीने लायक नहीं है ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने से पीछे हट रहे हैं ?यह कि छेरकाबांधा ग्राम पंचायत में स्थित वेलकम डिस्टलरी प्लांट से निकलने वाले अपविष्ट गंदा बदबूदार मटेरियल को फैक्ट्री के द्वारा कंपोज खाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपर पारा के पास महज स्कूल से 20 मीटर की दूरी पर खाद बनाया जा रहा है उक्त स्कूल में लगभग 75 बच्चे पढ़ते हैं जिसमें 40 बालिकाएं 35 बालक अध्यनरत है जिनके मध्यान भोजन में भी खाद के कारण मक्खियों भिन्न-भिन्नाती है । ऐसे में उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि पढ़ाई में एवं पढ़ने वाले शिक्षक को मुंह बांधकर पढ़ना पड़ता है जिसके कारण बहुत तकलीफ महसूस करते हैं ।

प्रधान पाठक कृष्ण कुमार क्षत्री ने बताया कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चे उक्त स्कूल में पढ़ाई करते हैं एवं वेलकम फैक्ट्री से निकलने वाला काला जहरीला गंदा पानी फैक्ट्री के चारों तरफ बहाया जा रहा है जिससे आसपास में प्रदूषण एवं बदबू से लोगों बीमार पड़ रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा कई बार किए जाने के बाद भी उक्त फैक्ट्री के ऊपर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
वैसे भी वेलकम प्रबंधक के द्वारा छेरकाबांधा ग्राम पंचायत में चारों तरफ गांव में गंदगी का साम्राज्य है। इसकी शिकायत जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पंचराम साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्यमंत्री से लिखित में की गई है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच श्याम अवतार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है फैक्ट्री के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है आसपास के बोर के पानी में भी गंदा पानी निकलता है जो पीने लायक नहीं है एवं बीमार होने की संभावना हर हमेशा बनी रहती है जो बीमारी को जन्म देती है वेलकम सीईओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण वाले अधिकारीआए थे देख कर गए हैं सब ठीक है और अपने जवाब में उन्होंने एक पत्र जारी कर दिया





